प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

UP Weather Update: झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

up-weather
up-weather लखनऊः पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर प्रदेश वासियों को चिलचिलाती धूप और लू से थोड़ी राहत मिली है। मई माह के शुरूआत से लगातार तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही थी। जिससे लोगों को दिन के समय घर से बाहर निकलना दूभर हो गया था। लेकिन बीते दो दिनों से यूपी में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली और आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू हो गयी। शुक्रवार सुबह तेज हवा के साथ यूपी के कई जनपदों में झमाझम बारिश हुई। जिससे गर्मी का पारा एक बार में लुढ़क गया। जिससे लोगों को काफी राहत मिली। यूपी की राजधानी लखनऊ समेत कानपुर नगर, वाराणसी, बरेली, गाजीपुर, प्रयागराज, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद समेत कई जिलों में शुक्रवार को बारिश हुई। बहराइच जनपद में सर्वाधिक 34 मिमी बारिश दर्ज की गई। चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्यागिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अभी कुछ दिनों तक मौसम यूं ही सुहाना बना रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ लगातार उत्तरी मैदानी इलाकों की ओर बढ़ रहा है। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पंजाब और उससे सटे पाकिस्तान पर बना हुआ है, जिसके प्रभाव से यूपी के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। यूपी में 28 मई तक आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 30 से 40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गयी है। ये भी पढ़ें..New Parliament: नए संसद भवन के उद्घाटन पर जारी होगा 75...

इन जनपदों में हो सकती है बारिश

आने वाले दिनों में यूपी के बिजनौर, बदायूं, पीलीभीत, मथुरा, मुरादाबाद, बरेली, आगरा, एटा, मैनपुरी, इटावा, सीतापुर, बलिया, लखीमपुर, गाजीपुर, वाराणसी, प्रयागराज, चंदौली, गोरखपुर जनपद में बारिश की संभावना है।

यूपी के प्रमुख शहरों का तापमान

आगरा- 38.1 डिग्री बलिया- 37.0 सुल्तानपुर-29.4 गोरखपुर-29.8 फुर्सतगंज- 32.0 कानपुर-33.0 लखनऊ- 33.4 वाराणसी-36.2। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)