प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

UP Weather Update: यूपी के 42 जिलों में होगी झमाझम बारिश, 72 घंटों तक मौसम में बदलाव के आसार नहीं

up-weather-today
up-weather-today UP Weather Update: लखनऊः बिपरजॉय के कारण मौसम में आए बदलाव का असर उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के रूप में दिखना शुरू हो गया है। बारिश का यह दौर फिलहाल जारी रहने की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने राज्य में बारिश को लेकर अलर्ट किया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को 42 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवात का असर 72 घंटे तक जारी रहेगा। तेज हवाएं भी चलेंगी। up-weather लखनऊ मौसम विभाग के वैज्ञानिक के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में कम दबाव के कारण उत्तर प्रदेश में मानसून करीब तीन दिन पहले प्रवेश कर सकता है। हालांकि बिपरजॉय के असर से 72 घंटे तक तेज हवाओं और बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने कहा कि पहले मानसून के 29 जून तक आने की उम्मीद थी, लेकिन अब यह 26 जून तक उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर सकता है। चक्रवात बिपरजॉय मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के ऊपर से गुजर चुका है। लेकिन इसके गुजर जाने के बाद भी उत्तर प्रदेश में तीन दिनों तक बारिश होती रहेगी। बिपरजॉय के असर से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर, मैनपुरी में गुरुवार सुबह तक बारिश होती रही। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश के वाराणसी और प्रयागराज में जोरदार बारिश नहीं हुई, इसलिए यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री के करीब रहा।

कानपुर में दिखा बाइपरजॉय का असर

बिपरजॉय का सबसे ज्यादा असर कानपुर में देखने को मिल रहा है। बुधवार से गुरुवार तक लगातार 24 घंटे बारिश होती रही। इस दौरान रिकॉर्ड 115 मिमी. वहीं, चक्रवात के असर से मैनपुरी में भी जमकर बारिश हुई। यहां 24 घंटे में 105 मिमी. जब तक बारिश नहीं हुई। ये भी पढ़ें..श्रीराम के ननिहाल में ‘आदिपुरुष’ होगी बैन! सीएम ने अमित शाह...

31 जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा

मौसम में आए बदलाव के चलते राज्य के 31 जनपदों में झमाझम बारिश हुई। इनमें कन्नौज में 38 मिमी, हरदोई में 32, इटावा में 11, अलीगढ़ में 10 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। कानपुर नगर, कानपुर देहात, झांसी, औरैया, महोबा, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, जालौन, बलरामपुर, संतकबीरनगर, गोंडा, बस्ती, महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में तेज बारिश हो सकती है। वहीं बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, रायबरेली, बाराबंकी, सुलतानपुर, अयोध्या, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, मऊ, बलिया, अंबेडकरनगर में भी कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)