UP Weather: दो दिन चलेंगी तेज हवाएं, बारिश के भी बन रहे आसार, जानें मौसम का हाल
Published at 18 May, 2023 Updated at 18 May, 2023
लखनऊः इस साल अप्रैल और मई माह में मौसम के कई रंग देखने को मिले। एक तरह जहां पिछले माह पश्चिमी विक्षोभ के चलते बादल खूब बरसे। तो मई माह की शुरूआत के साथ ही गर्मी का पारा भी लगातार ऊपर चढ़ता गया। तेज धूप और गर्म हवाओं के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं अब एक बार फिर मौसम कुछ दिनों के लिए करवट ले सकता है।
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक तेज हवाएं चलेंगी और कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है। तेज हवाओं के चलते धूल का गुबार भी उड़ेगा। जिससे लोगों को थोड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। यूपी में एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। ऐसे में गुरूवार और शुक्रवार को तेज हवाएं चलेगी और बादलों की आवाजाही भी लगी रहेगी। हालांकि इससे तापमान में परिवर्तन की उम्मीद कम है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी लखनऊ में तेज हवाएं चलेंगी। यहां 35 से 35 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
लखनऊ में बुधवार को भी आसमान में सूर्य और बादलों की लुकाछिपी जारी रही। लेकिन इसका तापमान पर कोई असर नहीं पड़ा। हालांकि गुरूवार को तेज हवा में थोड़ी नरमी जरूर होगी जिससे चिलचिलाती धूप में भी हवा की वजह से थोड़ी राहत महसूस होगी। इस बीच मौसम विभाग ने आगामी 22 व 23 मई को बुंदेलखंड, पश्चिमी और मध्य यूपी में कुछ जनपदों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जतायी है। इसके साथ ही 25, 26 और 27 मई को भी यूपी के कुछ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। कुछ जनपदों में तेज बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं। बाकी अन्य जनपदों में मौसम साफ ही रहने की संभावना है।
ये भी पढ़ें..IPL 2023: हार के बाद पंजाब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर,...
25 मई से होगी नौतपा की शुरूआत
25 मई से नौतपा की भी शुरूआत हो रही है। धार्मिक मान्यताओं में नौतपा का विशेष महत्व है। कहा जाता है कि नौतपा के नौ दिनों में प्रचंड गर्मी पड़ती है। नौतपा की शुरूआत तब होती है जब भगवान भास्कर राहिणी नक्षत्र में प्रवेष कर 15 दिनों की यात्रा पर रहते है। इस तरह ज्येष्ठ माह में जब भगवान सूर्य रोहिणी नक्षत्र में होते हैं तब सूर्य की किरणें सीधे धरती पर पड़ती हैं। जिससे गर्मी अपना प्रचंड स्वरूप दिखाती है। हालांकि नौतपा के दौरान मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। उसके अनुसार नौतपा के पहले या फिर इस दौरान कहीं-कहीं बारिश की पूरी संभावना है।
(अन्य खबरों के लिएहमेंफेसबुकऔरट्विटरपर फॉलो करें व हमारेयूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)