कानपुरः मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले पांच दिनों तक आसमान में हल्के बादल छाए रहने से उत्तर प्रदेश में 27 जून से 2 जुलाई तक तेज हवाओं के साथ हल्की से भारी बारिश (rains) होने की संभावना है। यह जानकारी मंगलवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विज्ञान विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी डॉ। एसएन सुनील पांडे ने दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को कानपुर के आसपास तेज धूप थी और दिन का अधिकतम तापमान 35।4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा। एच
जबकि सापेक्ष आर्द्रता अधिकतम 75 प्रतिशत एवं न्यूनतम 58 प्रतिशत रही। इस दौरान हवा की औसत गति 4।3 किलोमीटर प्रति घंटा रही। हवा की दिशा दक्षिणपूर्व थी और रिकॉर्ड 1।2 मिमी बारिश दर्ज की गई। डॉ। पांडे ने बताया कि उत्तरी छत्तीसगढ़ और उसके आसपास कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा उत्तर-पश्चिमी राजस्थान से उत्तरपूर्वी बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। एक और ट्रफ रेखा गुजरात तट से केरल तट तक फैली हुई है।
ये भी पढ़ें..Tabrez Ansari Mob Lynching Case: चार साल बाद आया तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग पर फैसला, 10 आरोपी दोषी करार
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एम दानिश के मुताबिक, इस समय प्रदेश में ईस्ट वेस्ट ट्रफ की स्थिति बन रही है, जिससे हवाओं की दिशा बदल रही है। इसके अलावा अगले दो दिनों तक मध्य प्रदेश की ओर साइक्लोनिक सर्कुलेशन यानी घूमती हवाएं सक्रिय हैं। इसके चलते 29 जून तक पूर्वी उत्तर प्रदेश और तराई बेल्ट से जुड़े जिलों में छिटपुट बारिश (rains) होगी। लखनऊ और आसपास के जिलों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)