UP Assembly Winter Session: योगी सरकार ने पेश किया 28,760 करोड़ का अनुपूरक बजट, जानें खास बातें
Published at 29 Nov, 2023 Updated at 29 Nov, 2023
UP Assembly Winter Session 2023, लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा का चार दिवसीय शीतकालीन सत्र मंगलवार 28 नवंबर से शुरू हो गया है। वहीं यूपी विधानमंडल सत्र के दूसरे दिन बुधवार को योगी सरकार ने शीतकालीन 2023-24 का अपना पहला अनुपूरक बजट पेश किया। योगी सरकार का अनुपूरक बजट 28760 करोड़ रुपये का है।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा पेश किए गए बजट में कई नई योजनाओं का भी प्रावधान किया गया। बजट के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी सदन में मौजूद हैं। इसमें 1946.39 करोड़ रुपये राजस्व व्यय और 9714 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय के लिए रखे गए हैं। जबकि नई योजनाओं के लिए 7421.21 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है।
अनुपूरक बजट की खास बातें
वित्तीय वर्ष 23-24 मे प्रस्तावित अनुपूरक बजट का आकार 28760 करोड़ है
प्रस्तावित अनुपूरक मांग में नई मांग की कुल राशि - 7,421.21 करोड़ रुपये के प्रस्ताव शामिल
चालू योजनाओं के लिए - 21 हजार 339.46 करोड़ रुपये के प्रस्ताव हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, क्या गेहूं सरकार ने खरीदा या निजी कंपनियों से खरीदा? मैं कहना चाहता हूं कि खेती के उपकरणों पर जीएसटी 12% से 18% है। डबल इंजन सरकार किसानों की मदद कर रही है? क्या वह किसानों की मदद के लिए जीएसटी कम करेगी या अपने खजाने से किसानों को सुविधाएं देगी?
(अन्य खबरों के लिएहमेंफेसबुकऔरट्विटरपर फॉलो करें व हमारेयूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)