उत्तर प्रदेश फीचर्ड

UP Assembly Winter Session: योगी सरकार ने पेश किया 28,760 करोड़ का अनुपूरक बजट, जानें खास बातें

up vidhan sabha winter session 2023
up-vidhan-sabha-winter-session-2023 UP Assembly Winter Session 2023, लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा का चार दिवसीय शीतकालीन सत्र मंगलवार 28 नवंबर से शुरू हो गया है। वहीं यूपी विधानमंडल सत्र के दूसरे दिन बुधवार को योगी सरकार ने शीतकालीन 2023-24 का अपना पहला अनुपूरक बजट पेश किया। योगी सरकार का अनुपूरक बजट 28760 करोड़ रुपये का है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा पेश किए गए बजट में कई नई योजनाओं का भी प्रावधान किया गया। बजट के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी सदन में मौजूद हैं। इसमें 1946.39 करोड़ रुपये राजस्व व्यय और 9714 करोड़ रुपये पूंजीगत व्यय के लिए रखे गए हैं। जबकि नई योजनाओं के लिए 7421.21 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है।

अनुपूरक बजट की खास बातें

  • वित्तीय वर्ष 23-24 मे प्रस्तावित अनुपूरक बजट का आकार 28760 करोड़ है
  • प्रस्तावित अनुपूरक मांग में नई मांग की कुल राशि - 7,421.21 करोड़ रुपये के प्रस्ताव शामिल
  • चालू योजनाओं के लिए - 21 हजार 339.46 करोड़ रुपये के प्रस्ताव हैं।
  • राजस्व लेखे का व्यय - 19 लाख, 46 हजार, 39 करोड़ रुपए
  • पूंजी लेखे का व्यय - 9,714 करोड़ रु का है
  • गन्ना बकाया भुगतान के लिए 400 करोड़ रुपये
  • किसानों को मुफ्त बिजली के लिए 900 करोड़ रुपये
  • राज्य की राजधानी क्षेत्र के विकास के लिए भी बजट प्रावधान
  • योगी सरकार ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लिए 2000 करोड़ रुपये के आवंटन की घोषणा की है।
  • पीएम मित्र योजना के तहत लखनऊ-हरदोई में पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल जोन और अपैरल पार्क की स्थापना के लिए 510 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है।
  • उत्तर प्रदेश डेटा सेंटर नीति के कार्यान्वयन के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
ये भी पढ़ें..Sunil Ojha Death: पीएम मोदी के ‘भरोसेमंद’ वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील ओझा का निधन

पूर्व सीएम अखिलेश का योगी सरकार पर निशाना

उत्तर प्रदेश विधानसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, क्या गेहूं सरकार ने खरीदा या निजी कंपनियों से खरीदा? मैं कहना चाहता हूं कि खेती के उपकरणों पर जीएसटी 12% से 18% है। डबल इंजन सरकार किसानों की मदद कर रही है? क्या वह किसानों की मदद के लिए जीएसटी कम करेगी या अपने खजाने से किसानों को सुविधाएं देगी?  (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)