उत्तर प्रदेश

मानक विहीन रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगे वाहनों को न जारी करें फिटनेस प्रमाणपत्रः परिवहन मंत्री

transportation
transportation
लखनऊः ठंड में स्मॉग और कोहरे के चलते अक्सर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। इससे जान-माल का भी नुकसान होता है। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जरूरी उपायों का कड़ाई से पालन कराए जाने के निर्देश परिवहन मंत्री ने दिए हैं। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा है कि जिन कॉमर्शियल वाहनों में मानक के अनुरूप रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप (reflective tape) न लगे हों, उनके फिटनेस प्रमाणपत्र न जारी किए जाएं।

ऐसे कम होंगे हादसे

परिवहन मंत्री ने कहा कि ट्रैक्टर-ट्रालियों से मंडियों व चीनी मिलों में गन्ना ढुलाई का काम लिया जाता है। इनका संचालन नेशनल हाईवे से लेकर स्टेट हाईवे, जनपद के मार्गों के साथ ही अन्य मार्गों पर भी होता है। ट्रैक्टर-ट्राली की रफ्तार कम होने व आगे पीछे पर्याप्त लाइट और रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप न लगे होने से रात के समय तेज गति से चलने वाले वाहनों के चालकों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। ट्रैक्टर ट्राली के चालक हाईवे पर पार्किंग की जगह सड़क पर ही वाहन खड़ा कर देते हैं, ऐसे वाहन कोहरे में कम दिखायी पड़ने के चलते दुर्घटना का सबब बन जाते हैं। ऐसे वाहन चालकों को जागरुक किया जाना चाहिए। ये भी पढ़ें..अयोध्या दीपोत्सवः भगवान के जन्म से राज्याभिषेक तक के प्रसंगों पर निकलेंगी झांकियां

जागरुक करने के जारी किए दिशा-निर्देश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सड़क सुरक्षा टीम को एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग, यूपीडा, उपशा व यीडा के सभी टोल प्लाजा पर 24 घंटे गुजरने वाले वाहनों आडियो संदेश के जरिए जागरूक करने के निर्देश दिए। साथ ही ओवरस्पीडिंग वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करने और रात के समय धीमी गति से वाहन चलाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। कोहरे के दौरान वाहन चलाने में सड़क पर बनायी गयी सफेद पट्टी काफी सहायक होती है। उन्होंने सभी सड़क निर्माण एजेंसियों एनएचएआई, लोक निर्माण विभाग, यूपीडा, उपशा, यीडा को धूमिल हो चुकी सफेद पट्टी को अनिवार्य रूप से पेंट कराए जाने के निर्देश दिए। जिला सड़क सुरक्षा समिति के माध्यम से यह कार्रवाई सुरश्चित कराने के निर्देश दिए। (रिपोर्ट- पंकज पाण्डेय, लखनऊ) (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)