उत्तर प्रदेश

एसी हेलमेट लगाकर ड्यूटी करेंगे यूपी के ट्रैफिक सिपाही, शुरू हुआ ट्रायल

blog_image_661a7888ae837

कानपुर: जिले में भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान के बीच सड़कों पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए राहत भरी खबर है। गर्मी के कारण चौराहों पर खड़े पुलिसकर्मियों की दिक्कतों और परेशानियों को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस एसी हेलमेट खरीदने की तैयारी कर रही है। ट्रायल के तौर पर हैदराबाद की एक कंपनी ने कमिश्नरेट पुलिस को सात एसी हेलमेट भेजे हैं। अगर यह ट्रायल सफल रहा और कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ तो कमिश्नरेट पुलिस संबंधित कंपनी को ऑर्डर देगी और पर्याप्त मात्रा में एसी हेलमेट खरीदेगी। जिससे चौराहों पर चिलचिलाती धूप में ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक सिपाहियों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

ट्रायल पुरा होने के बाद दिया जाएगा ऑर्डर

डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह ने शनिवार को बताया कि ट्रायल के तौर पर एसी हेलमेट बनाने वाली हैदराबाद की एक कंपनी से सात एसी हेलमेट का ऑर्डर दिया गया है। ये हेलमेट ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सिपाहियों को दिए गए हैं। ट्रायल सफल रहा तो टेंडर के जरिए थोक में एसी हेलमेट खरीदे जाएंगे, ताकि चौराहों पर ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों को गर्मी से राहत मिल सके।

यह भी पढ़ेंः-सीएम योगी ने कहा- नई ऊर्जा का संचार करता है सिख गुरुओं का योगदान

ऐसे करेगा काम

उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद इस खास हेलमेट को पहनकर ट्रायल लिया और इससे उन्हें काफी राहत महसूस हुई। ये हेलमेट बैटरी और चिप्स से चलते हैं। इसे विशेष रूप से धूप और गर्मी में काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। एक बार डिस्चार्ज होने के बाद इसे चार्ज करके मोबाइल की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। एक बार चार्ज करने पर यह 4-6 घंटे तक काम करता है। इसमें कूलिंग के लिए एक चिप लगाई गई है, जिससे हेलमेट के अंदर पंखे के जरिए कूलिंग सिस्टम चलेगा। इसके आरामदायक वजन और डिजाइन के कारण इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)