लखनऊः उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों (roadways bus) में सफर करने पर यात्रियों की जेब ढीली होने जा रही है। यूपी की योगी सरकार ने रोडवेज बसों का किराया 25 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से बढ़ा दिया है। यह बढ़ा हुआ किराया सोमवार रात से लागू कर दिया गया है। इससे रोडवेज को सालाना 30 करोड़ रुपये का मुनाफा होगा।
इस संबंध में राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष एल। वेंकटेश्वर लू की ओर से सोमवार शाम आदेश जारी किया गया है। दरअसल, 30 जनवरी को राज्य परिवहन प्राधिकरण (एसटीए) की बैठक हुई थी, जिसमें रोडवेज बसों (roadways bus) और ऑटो के किराए को लेकर प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। परिवहन निगम की ओर से साधारण बसों में 25 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे मंजूर कर लिया गया। वहीं, सोमवार को आदेश जारी कर बढ़ा हुआ किराया लागू कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें..Video: 24 साल पहले कुंबले ने पाकिस्तान में मचाई थी गदर, एक पारी में लिए थे सभी 10 विकेट
उत्तर प्रदेश
फीचर्ड
बिजनेस