लखनऊः यूपी में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद समेत कई जिलों में सोमवार को बारिश (Rain) हुई। वहीं, सहारनपुर में ओलावृष्टि देखने को मिली। बारिश और ओलावृष्टि साथ ही तापमान में गिरावट आई है और नवरात्रि के साथ ही गुलाबी ठंड भी शुरू हो गई है। बारिश के कारण लखनऊ-मेरठ समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में तापमान में गिरावट आई है।
बिजनौर में तेज बारिश (Rain) हुई तो मुजफ्फरनगर में भी बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। मेरठ में सुबह से ही धूल भरी तेज आंधी के साथ दिन में ही अंधेरा छा गया और शहर व देहात समेत सभी जगह बूंदाबांदी हुई। वहीं लखनऊ में बूंदाबांदी हुई जिसके कारण इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच मैच रोकना पड़ा। लखनऊ में दिन में अंधेरा छा गया।
ये भी पढ़ें..आखिरी सांस तक रहूंगा कांग्रेस के साथ, फर्जी इस्तीफे पत्र पर क्या बोले दिग्विजय सिंह
उत्तर प्रदेश
फीचर्ड