प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

UP: नशे पर यूपी पुलिस का वार, पांच दिन में 606 मुकदमे, 675 गिरफ्तार

punjab-drugs
drugs

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नशे के कारोबारियों का सामाज्य इस कदर फैला हुआ है कि पुलिस ने मात्र पांच दिनों में 606 मुकदमे दर्ज करते हुए 675 आरोपियों को दबोचा है। ऐसा लग रहा जैसे यूपी की हर गली और कूचों में नशे का कारोबार फल-फूल रहा है। प्रदेश के युवाओं को नशे की अंधेरी काल-कोठरी में झोंकने वाले इन नशे के तस्करों के काले कारोबार पर लगाम लगाने के लिए यूपी पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। अगर इस आंकड़ों में शराब माफियाओं को भी मिला लिया जाए तो इन पांच दिनाें में कुल 4557 मुकदमे दर्ज करते हुए कुल 4745 नशे के कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया।

यूपी के पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान और एडीजी लाॅ एण्ड आर्डर प्रशांत कुमार के आदेशानुसार पुलिस लगातार इन काले कारोबारियों के ठिकानों पर छापे मार कर बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद कर तस्करों को गिरफ्तार कर रही है। इस बाबत एडीजी, कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि मादक पदार्थ कारोबारियों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। मात्र पांच दिनों में ही 606 मुकदमों का लिखा जाना और 675 ड्रग पैडलरों की गिरफ्तारी बता रही है कि यूपी पुलिस नशे के कारोबारियों की कमर तोड़ने की दिशा में आगे बढ़ चुकी है। भविष्य में भी पुलिस की कार्रवाई इसी रफ्तार से जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें..नकली दवाओं की रोकथाम काे शहर में दवा दुकानों पर छापेमारी,...

पिछले पांच दिनों में हजारों तस्कर गिरफ्तार -

उत्तर प्रदेश पुलिस ने नशे के कारोबारियों के विरूद्ध 24 अगस्त से से 29 अगस्त तक का विशेष सघन अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई की। इस अवधि में कुल 3951 मुकदमे दर्ज हुए और 4,000 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में अब तक कुल 02 करोड़ 27 लाख 25 हजार 781 रुपये मूल्य की अवैध शराब बरामद की गयी है। अवैध और जहरीली शराब का कारोबार करने वाले 54 अपराधियों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के 11 मुकदमे दर्ज किये गये हैं, जबकि 165 अपराधियों को धारा 60 (क) आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत निरूद्ध किया गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त धारा में मृत्यु दण्ड का प्रावधान है। अवैध शराब का कारोबार करने के 05 प्रकरणों में इस अवधि में न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर सजा भी दिलायी गयी है। अवैध शराब के विरुद्ध अभियान में इस अवधि में जनपद देवरिया, गाजियाबाद, मधुरा, फिरोजाबाद व रायबरेली में सबसे ज्यादा बरामदगी की गयी है।

मादक पदार्थों का अवैध व्यापार -

प्रदेश में इस अवधि के दौरान 606 मुकदमें दर्ज किये गये जिनमें 675 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में कुल 08 करोड़ 80 लाख 96 हजार 293 रुपये मूल्य के विभिन्न मादक पदार्थों की बरामदगी की गयी है। मादक पदार्थों का अवैध व्यापार करने वाले 19 व्यक्तियों के विरुद्ध गंगेस्टर एक्ट के 05 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं, जबकि गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के अन्तर्गत 14 करोड़ 79 लाख 84 हजार 500 रूपये मूल्य की अवैध सम्पत्ति जब्त की गयी है। मादक पदार्थों का कारोबार करने के 03 प्रकरणों में इस अवधि में न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर सजा भी दिलायी गयी है। अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध अभियान में जनपद बाराबंकी रायबरेली सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गाजीपुर द्वारा इस अवधि में उत्कृष्ट बरामदगी की गयी है। उत्तर प्रदेश मुख्यालय द्वारा विशेष रूप से मादक पदार्थों तथा अवैध शराब के विरुद्ध अपने दिशा निर्देशन में प्रदेश भर में अभियान चलाते हुए प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है।

6 महीने में 39 लाख किलो मादक पदार्थ बरामद -

मात्र 6 महीने में हो 39 लाख किलोग्राम की अवैध मादक पदार्थों की खेप बरामद कर यूपी पुलिस ने नशे के कारोबारियों में दहशत पैदा कर दी गई है। गृह विभाग के अनुसार 1 जनवरी 2022 से 31 जुलाई तक चरस, अफीम, हेरोइन, स्मैक, मॉरफीन डोडा और गांजा समेत अन्य मादक पदार्थों की सप्लाई करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया।

  • पवन सिंह चौहान की रिपोर्ट

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…