उत्तर प्रदेश फीचर्ड क्राइम

UP: विधवा महिला को अश्लील वीडियो कॉल करने वाले दारोगा पर गिरी गाज, SSP ने की बड़ी कार्रवाई

Pilibhit-Daroga
pilibhit-daroga पीलीभीतः उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के घुंघचाई पुलिस थाने में तैनात एक स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) पर 35 वर्षीय महिला को वीडियो कॉल के जरिए अश्लील इशारे करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। बरेली में एसएसपी प्रभाकर चौधरी के आदेश पर FIR दर्ज की गई है। आरोपी दरोगा की पहचान 45 वर्षीय राजेंद्र सिंह के रूप में हुई है। उसने सोमवार शाम को वीडियो कॉल किया और मोबाइल कैमरे के सामने निर्वस्त्र होकर अश्लील बातें की। इतना ही नहीं दारोगा ने महिला से सेक्स करने को भी कहा। वहीं फोन काटने पर झूठे केस में फंसाने की भी धमकी दी। ये भी पढ़ें..Lucknow Court Shootout: बच्ची के सीने में अब भी गोली फंसी, मां बोली- अभी तो उसने दुनिया भी नहीं देखी पहले वह पुलिस की वर्दी में था। उसने वीडियो कॉल डिस्कनेक्ट करने पर महिला को झूठे आपराधिक मामले में फंसाने की धमकी भी दी। एसएसपी प्रभाकर चौधरी द्वारा पीड़िता की शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए बरेली के बारादरी थाने में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस बीच, पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा नेआरोपी दारोगा को निलंबित कर दिया है। पीड़िता ने बताया कि वह विधवा है उसके दो बच्चे है। महिला मजदूरी करके अपने दोनों बच्चों को पाल रही है।

आरोपी दारोगा पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज

पीड़िता का आरोप है कि दारोगा की एक महिला सहकर्मी ने उसे बताया कि उसने इससे पहले कई अन्य महिलाओं को भी अश्लील वीडियो कॉल किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि सोमवार रात उन्होंने इस मामले की पहली शिकायत बारादरी थाने में की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर उन्होंने एसएसपी बरेली से शिकायत की। उन्हीं के आदेश पर एफआईआर दर्ज की गई है। बारादरी थाने के एसएचओ अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला धारा 354, 506 और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)