प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड बनाने में यूपी नंबर 1, डिप्टी CM ने दी बधाई

Ayushman Card: UP number 1 in making Ayushman Card, Deputy CM congratulated
brijesh-pathak लखनऊ: उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा आयुष्मान कार्ड (ayushman card) बनाने वाला राज्य बन गया है। राज्य के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी लगातार आयुष्मान योजना के पात्र लोगों की पहचान कर कार्ड बना रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल सके। इस योजना के तहत मरीज 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड (ayushman card) सरकारी के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी मान्य है। मरीज आयुष्मान पंजीकृत निजी अस्पतालों में जाकर योजना का लाभ उठा सकते हैं।

प्रदेश में अब तक बने 3.71 करोड़ आयुष्मान कार्ड

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब तक 3.71 करोड़ लोगों के आयुष्मान कार्ड (ayushman card) बनाये जा चुके हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश ने आयुष्मान कार्ड बनाने में अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था। एक दिन में 6.42 लाख आयुष्मान कार्ड (ayushman card) बनाये गये। इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक दिन में 6.63 लाख कार्ड बनाए गए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी पूरी मेहनत और लगन से काम कर रहे हैं। ये भी पढ़ें..27 अक्टूबर को लखनऊ में होगा अमृत कलश यात्रा का आयोजन, पढ़ें पूरी खबर

आयुष्मान भव अभियान के आ रहे हैं सकारात्मक परिणाम

ब्रजेश पाठक ने कहा कि आयुष्मान भव अभियान के सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के तहत कैंसर, हृदय, किडनी और अन्य जटिल बीमारियों से पीड़ित मरीजों को बिना किसी बाधा के इलाज मिल रहा है। अधिक से अधिक सुविधाओं से युक्त निजी अस्पतालों को आयुष्मान योजना से जोड़ा जाए ताकि मरीजों को उनके घर के पास ही इलाज मिल सके। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)