UP News: गाजियाबादः फेसबुक पर दोस्ती कर एक लड़की का धर्म परिवर्तन कराने और उसका यौन शोषण करने के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक खुद को पत्रकार बता रहा है। एसीपी नगर निमिष पाटिल ने रविवार को बताया कि पुलिस ने शनिवार देर रात विजय नगर रेलवे स्टेशन से नामजद आरोपी मीरजापुर निवासी खालिद को गिरफ्तार कर लिया।
उसके खिलाफ एक लड़की ने विजय नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि खालिद ने उसे हिंदू युवक और खुद को पत्रकार बताकर फेसबुक के जरिए उससे दोस्ती की थी। आरोप है कि युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका गर्भपात भी करा दिया।
ये भी पढ़ें..Amroha News: निर्माणाधीन सिनेमाघर की दीवार गिरी, दो की मौत, सात...
इसके बाद उसे अपना सही नाम बताकर जबरन धर्म परिवर्तन कराने के लिए दोबारा निजामुद्दीन मस्जिद ले जाया गया और वहां उसका धर्म परिवर्तन करा दिया गया। एसीपी ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर संबंधित थाने द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)