
उन्होंने कहा कि टमाटर की कीमत इतनी ज्यादा बढ़ गयी है कि आपके चेहरे तक लाल हो गये। आपने डेयरी सेक्टर के लिए क्या किया? यह सेक्टर किसानों को मजबूत कर सकता है। काउ मिल्क प्लांट बंद होने की कगार पर है। ये सरकार डेयरी को निजी हाथों में बेचने की तैयारी कर रही है। इससे किसान का भला कैसे होगा। उन्होंने कहा कि कभी सांड, गुलदार, कुत्ते तो कभी किसी अन्य जानवर से लोग मर रहे हैं। सरकार ने किसानों को उनके हाल पर छोड़ दिया है। बिजनौर, बलरामपुर और श्रावस्ती जैसे जिलों में किसानों की जान चली गई। वे खेती करने में असमर्थ हैं। ये भी पढ़ें..GST Amendment Bill 2023: वित्तमंत्री सीतारमण आज लोकसभा में पेश करेगी... उन्होंने कहा कि सपा सरकार में किसानों की जान जाती थी तो बीमा योजना के अलावा मुख्यमंत्री राहत कोष से 10-15 लाख रुपये दिये जाते थे। कम से कम इतना पैसा तो सरकार को देना ही चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार का सबसे पसंदीदा जानवर सांड है। कई सफ़ारियाँ बनाई जा रही हैं। सरकार को सांड सफारी बनाना चाहिए। अखिलेश ने सांडों से लोगों की जान जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आप एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का सपना दिखा रहे हैं लेकिन सरकार से तो सांड ही नहीं संभल रहे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)नेता प्रतिपक्ष श्री अखिलेश यादव जी का विधानसभा में संबोधन। https://t.co/pAIWj1RLr7
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) August 11, 2023