गोंडाः उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में दबंगों द्वारा एक युवक को बेरहमी से पीटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पहले युवक को बुरी तरह पीटा गया फिर इसके बाद उसके मुंह पर पेशाब वीडियो बना लिया। फिर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वहीं वीडिया वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस ने आठ लोगों को नामजद और कई अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें..गो तस्करी मामलाः TMC के कद्दावर नेता अनुब्रत मंडल को ED ने किया गिरफ्तार
बुरी तरह पीटने के बाद मुंह पर किया पेशाब
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र के चड़ौवा गांव का है। यहां निवासी युवक शिवा सिंह अपने दोस्त शुभम के साथ गत 31 अक्टूबर को नगर की गायत्री पुरम कालोनी में रहने वाले अपने बड़े भाई से मिलने गया था। उसी दिन शाम को घर लौटते वक्त लालबहादुर शास्त्री कालेज चौराहे पर कुछ दबंगों ने रोक लिया और उसे पास के बाग में ले जाकर डंडे से पिटाई की। बुरी तरह पीटने के बाद उसके मुंह पर पेशाब की। साथ ही इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
पुलिस ने कहा कि वीडियो 31 अक्टूबर को शूट किया गया था। वीडियो में दिख रहे एक युवक की पहचान कप्तान सिंह के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एएसपी गोंडा शिवराज प्रजापति ने कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़ित से संपर्क किया। पीड़ित शिव सिंह की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेगी।
गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
गोंडा एसपी प्रजापति ने बताया कि दोनों समूह, एक शिव के नेतृत्व में और दूसरा कप्तान के नेतृत्व में क्षेत्र में वर्चस्व स्थापित करने के लिए लम्बे समय से आपस में भिड़े हुए थे। कप्तान एक गैंगस्टर अधिनियम मामले में जमानत पर बाहर था, जबकि शिवा के खिलाफ भी मामले हैं। उस पर दंगा और आर्म्स एक्ट का केस दर्ज है। दो मिनट के वीडियो में दिखाया गया है कि युवाओं के एक समूह ने शिव को घेर लिया और उसकी पिटाई की। वीडियो में ऐसा लग रहा था कि हमलावर युवक को जंगल में ले गए, वह एक पेड़ के पीछे खड़ा दिखाई दे रहा है और तभी एक युवक आता है और उसे लात मारता है, इससे वह नीचे गिर जाता है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि बाकी साथियों की तलाश की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)