सहारनपुरः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां के डॉ. भीमराव स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को टॉयलेट के अंदर बना खाना बनाया गया। यही भोजन टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे तकरीबन 200 खिलाड़ियों को परोसा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियों में महिला खिलाड़ी शौचालय से खाना ले जाते हुए भी दिखाई दे रही हैं। इतना ही नहीं खिलाड़ियों ने दावा किया कि उन्हें आधा पका खाना परोसा जा रहा था, जो जगह की कमी के कारण शौचालय में रखा गया था।
ये भी पढ़ें..Corona Update: 24 घंटों में देश में कोरोना के 4,043 नए मरीज मिले,15 की गई जान
वीडियो वायरल होने के बाद खेल अधिकारी निलम्बित
उधर खिलाड़ियों को शौचालय में रखे हुए खाने को परोसे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद जिला खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना को निलंबित कर दिया गया है। अपर मुख्य सचिव खेल नवनीत सहगल ने बताया कि अनिमेष सक्सेना को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। राज्य सरकार ने एडीएम वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्रा को घटना की जांच करने का निर्देश दिया है। खिलाड़ियों ने दावा किया कि उन्हें आधा पका खाना परोसा जा रहा था, जो जगह की कमी के कारण शौचालय में रखा गया था। खेल निदेशालय ने घटना पर जिलाधिकारी से जवाब मांगा है।
शौचालय के अंदर रखी गई थी पूड़ी
तीन दिवसीय सब-जूनियर गर्ल्स कबड्डी कॉम्पिटिशन के पहले दिन 16 सितम्बर को खिलाड़ियों को दोपहर के भोजन में आधा पका चावल परोसा गया था, जब खिलाड़ियों ने अधपके चावल के बारे में शिकायत की, तो रसोइए ने चावल की प्लेट उठाकर शौचालय के अंदर रख दी। शौचालय के अंदर फर्श पर कागज बिछाकर पूड़ी रखी हुई थी। कई खिलाड़ियों ने वह पूड़ी खाने से इनकार कर दिया और लंच में सिर्फ सब्जियां और सलाद खाया।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय की देख-रेख में यूपी कबड्डी संघ के द्वारा राज्य स्तरीय सब जूनियर बालिकाओं की प्रतियोगिता डॉ. भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम करवाई जा रही है। जिसमें 16 मंडलों और एक खेल छात्रावास की कुल 17 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी सहारनपुर को दी गई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)