उत्तर प्रदेश फीचर्ड टॉप न्यूज़

UP: चूल्हे की चिंगारी से घर में लगी भीषण आग, चार बच्चों समेत पांच लोग जिंदा जले

fire-in-mau

मऊः उत्तर प्रदेश मऊ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के कोपागंज थाना क्षेत्र स्थित शाहपुर गांव में रात को चूहे में खाना बनाते समय घास-फूस से बनी एक झोपड़ी (रिहायशी मड़ई) में आग लग जाने से चार बच्चों और एक महिला जिंदा जल गए। फिलहाल दमकल, चिकित्सा के साथ पुलिस और राहत दल की टीम मौके पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा प्रारंभिक रिपोर्ट में पता चला है कि आग चूल्हे से लगी थी। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही डीआईजी आजमगढ़ मौके पर पहुंचे। फिलहाल राहत की टीमें मौके पर भेजी गई हैं।

ये भी पढ़ें..Year Ender 2022: इन महत्वपूर्ण फैसलों की वजह से चर्चा में रहे रांची के ED व CBI कोर्ट

हालांकि जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचती तब तक सभी जिंदा जलकर मौत हो चुकी थी। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने सभी मृतक के शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। घटना के बाद जिलाधिकारी ने दैवी आपदा कोष से मृतकों को चार -चार लाख रुपये देने की घोषणा की है। इस घटना में झोपड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गयी है। बच्चों का पिता और मृतक महिला का पति रमा शंकर राजभर बाहर रहता है।

पुलिस के मुताबिक गुड्डी राजभर पत्नी रमाशंकर अपने तीन बच्चों अभिषेक (12), दिनेश (10) और अंजेश (6) के साथ पांच साल से झोपड़ी में रहती थी। कुछ दिन पहले उनकी बहन की पुत्री चांदनी (14) भी उनके साथ रहने आई थी। इस हादसे में पांचों की मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि खाना बनाने के चूल्हे की आग पूरी तरह न बुझने से यह हादसा हुआ। जिलाधिकारी अरुण कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने भी घटनास्थल का दौरा किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)