उत्तर प्रदेश फीचर्ड

UP Elections: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने डाला वोट, कहा- सपा-बसपा ने प्रदेश को किया कलंकित

shrikant-vote-mathura

मथुराः यूपी में विधानसभा चुनाव की शुरुआत हो चुकी है। आज 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। लोगों में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है। सुबह 7 बजे से ही लोग मतदान केंद्र पर पहुंच अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते दिखे। इसी कड़ी में मथुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने वोट डालते हुए कहा कि राज्य में एक बार फिर बीजेपी सत्ता में आने वाली है।

ये भी पढ़ें..हिजाब विवादः हाईकोर्ट के तीन जजों की बेंच आज करेंगी मामले की सुनवाई, स्कूल-कॉलेज के पास धारा 144 लागू

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने डाला वोट

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरूवार को मथुरा स्थित अपने पैतृक गांव गठौली पहुंचकर मतदान किया। मतदान से पहले श्रीकांत शर्मा ने पत्नी के साथ गिरिराज दानघाटी मंदिर पहुंचकर पूजा की। मतदान के बाद श्रीकांत शर्मा ने पत्रकारों से कहा कि उत्तर प्रदेश के भविष्य के नौजवानों से जुड़ा यह चुनाव है। यह चुनाव पंडित दीन दयाल उपाध्याय और सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपनों को पूरा करने वाला चुनाव है। उन्होंने कहा कि सपा बसपा ने प्रदेश कलंकित करने का काम किया था। जो काम अब तक नहीं हुए वह काम इस सरकार में हुए है। हमने सबके घरों में बिजली ओर पानी पहुंचाने का काम किया है। स्वास्थ्य की सेवाओं को सुदृढ़ किया है। मथुरा को स्मार्ट बनायेंगे।

श्रीकांत शर्मा ने कहा कि यह चुनाव कोई आम चुनाव नहीं हैं बल्कि राज्य में महिलाओं के विकास और सुरक्षा से जुड़े हैं। पिछले पांच वर्षों में हमने एक समृद्ध उत्तर प्रदेश की नींव रखी है। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि बेटियों की सुरक्षा और मथुरा-वृंदावन व प्रदेश में अनवरत विकास के लिए हमें अपना आशीर्वाद दें। श्रीकांत शर्मा मथुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी हैं। मथुरा विधानसभा से कांग्रेस के नेता प्रदीप माथुर का उनका मुकाबला है।

मतदान

प्रथम चरण में 2.28 करोड़ मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए सात चरणों में होने वाले मतदान में पहले चरण की वोटिंग कोहरे तथा ठंड के बाद भी जारी है। मतदाता सात बजे से पहले ही केन्द्रों के बाहर पहुंच गए थे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2002 में पहले चरण के मतदान में 11 जिलों के 58 विधानसभा क्षेत्र के मतदाता आज अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। प्रथम चरण योगी सरकार के 9 मंत्रियों की किस्मत दांव पर लगी है। पहले चरण में 2.28 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे जिनमें 1.24 करोड़ पुरुष, 1.04 करोड़ महिलाएं और 1448 ट्रांसजेंडर मतदाता भी शामिल हैं।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बुधवार को बताया था कि निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिये व्यापक इंतजाम एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए मतदान केंद्रों पर थर्मल स्कैनर, हैंड सैनिटाइजर, दस्तानों, मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है।

पीएम मोदी ने की वोट डालने की अपील

वहीं मतदान से पहले प्रधामंत्री मोदी के साथ सीएम योगी ट्वीट कर लिखा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान। बता दें कि पहले चरण में शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)