सुलतानपुरः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चार चरण पूरे हो चुके। जबकि पांचवे चरण के लिए आज चुनाव प्रचार थम जाएगा। सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोक दी है। बता दें कि पांचवे चरण में 61 सीटों पर 27 फरवरी को मतदान होगा। वहीं शुक्रवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सीएम योगी आदित्यनाथ सुल्तानपुर शहर से सटे कटका में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे। सीएम योगी की इस रैली में आकर्षण का केंद्र बुलडोजर बन गए हैं। जो सीएम योगी से पहले वहां पहुंच गया।
ये भी पढ़ें..यूक्रेन में फंसे यूपी के लोगों की मदद को हेल्पलाइन नंबर जारी, नोडल अधिकारी भी नियुक्त
होडिंग लगी पांच जेसीबी मशीनें जनसभा में पहुंची
दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में आने के पहले ही बाबा का बुलडोजर भी पहुंच गया है, जो लोगों के लिए एक आकर्षण एवं चर्चा का विषय बना हुआ है । यहां की सदर सीट से भाजपा उम्मीदवार पूर्व मंत्री विनोद सिंह मैदान में हैं। शहर से सटे कटका खानपुर में आज मुख्यमंत्री योगी उनकी जनसभा को सम्बोधित करेगे। जनसभा में महिलाओं की अच्छी भीड़ दिखाई दी। मंच से बाबा का बुलडोजर के संगीतमय गीत लोगों की एक और जहां चर्चा का विषय रहा, वहीं दूसरी तरफ जनसभा के पीछे बाबा का बुलडोजर होडिंग लगी पांच जेसीबी मशीनें खड़ी हैं।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुल्तानपुर के कटका में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सपा और बसपा पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 'जो लोग पहले अपनी जेब में तमंचा लेकर रामभक्तों पर गोली चलाते थे, अब वे भी बजरंग बली की गदा लेकर घूम रहे हैं। वे इस चुनाव में बुरी तरह परास्त होंगे तो अगली बार रामभक्तों के साथ कारसेवा करने के लिए श्री अयोध्या जी में दिखाई देंगे।'
सीएम योगी ने सपा-बसपा पर साधा निशाना
इससे पहले चुनावी रैली में विपक्षियों पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि यूपी में हो रहे विधानसभा चुनाव 2022 के परिणाम 10 मार्च को आएंगे, लेकिन सभी विपक्षी नेताओं ने 11 मार्च को यूपी से बाहर जाने के लिए टिकट बुक कर लिया है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले बिजली की भी धर्म और जाति होती थी। पहले बिजली तभी आती थी जब मुहर्रम और ईद होता था। जबकि होली, दिवाली होती थी तो बिजली गायब हो जाती थी।
बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ अपने विरोधियों पर चुनावी रैली में बुलडोजर का जिक्र कर हमला बोल रहे हैं। लखनऊ में हाल में हुई एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने सपा पर हमला बोला था। इसमें योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक्सप्रेस वे बनाने के लिए बुलडोजर उपयोगी होता है और माफियाओं के खिलाफ भी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)