फर्रुखाबादः फर्रुखाबाद जिले में छिड़े चुनावी महाभारत में चारों विधान सभाओं पर यदि नजर डाली जाए तो यहां 18 लड़ईया और 24 वोट कटैया मैदान में है। जिनकी वजह से सभी चुनावी समीकरण डगमगा गए हैं। सदर विधान सभा सीट को ले लिया जाए तो इस सीट पर मुख्य मुकावला भाजपा उम्मीदवार मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी और कांग्रेस की लुइस खुर्शीद के बीच होने जा रहा है। यहां सपा उम्मीदवार सुमन मौर्य बाहर की थोपी हुई प्रत्याशी को सपा कार्यकर्ता नजरन्दाज कर रहे हैं। बसपा उम्मीदवार विजय कुमार दलबदल कर आये हैं। इस वजह से बसपा समर्थित मतदाता भाजपा की झोली में जाता नजर आ रहा है। इस विधान सभा में 4 उम्मीदवार लड़ईया व 7 वोट कटैया मैदान में हैं।
ये भी पढ़ें..वाहन चेकिंग के दौरान कानपुर पुलिस को बड़ी सफलता, 7 करोड़ से अधिक रकम बरामद
अमृतपुर विधान सभा मे भाजपा उम्मीदवार सुशील शाक्य और निर्दल उम्मीदवार नरेंद्र सिंह यादव के बीच घमसान छिड़ा हुआ है। कांग्रेस उम्मीदवार शुभम तिवारी बसपा उम्मीदवार राहुल कुशवाह और सपा के डॉक्टर जितेंद्र सिंह एक दूसरे को नुकसान पहुंचा कर आपस में ही घमासान मचाये हुए है। इस विधान सभा में कुल 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। जिनमे 5 लड़ईया और 8 वोट कटैया नजर आ रहे हैं।
भोजपुर विधान सभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार नागेंद्र सिंह राठौर, सपा उम्मीदवार अरशद जमाल ,कांग्रेस उम्मीदवार अर्चना राठौर, बसपा के आलोक वर्मा के बीच पंच कोणीय मुकाबला होने जा रहा है। यहां 5 लड़ईया 6 वोट कटैया चुनाव मैदान में हैं। कायमगंज में सबसे कम उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिनमे भाजपा समर्थित उम्मीदवार डॉक्टर सुरभि और सपा के सर्वेश अम्बेडकर तथा कांग्रेस व बसपा के बीच मुकाबला होने जा रहा है है। यहां 4 लड़ईया व 3 वोट कटैया सारे चुनावी समीकरण बिगाड़े हुए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)