प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

UP Election: चौथे चरण का मतदान को सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

People show their ID cards standing in queues to cast a vote in the Bihar Panchayat elections
यूपी

लखनऊः यूपी विधानसभा के चौथे चरण में बुधवार को नौ जिलों पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर की कुल 59 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में कुल 624 उम्मीदवार मैदान में हैं। तीन विधानसभा क्षेत्र हुसैनगंज, बिंदकी फतेहपुर को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।

अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने मंगलवार को बताया कि इन 59 विधानसभाओं के 208 थाना क्षेत्रों में 13,813 मतदान केंद्र व 24,580 मतदेय स्थल पर मतदान किया जायेगा। चतुर्थ चरण में कुल 590 मजरे व मोहल्ले वल्नरेबल चिन्हित किया गया है, जबकि 3,393 मतदेय स्थल को क्रिटकिल माना गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए 860.1 कम्पनी केंद्रीय पुलिस बल को प्राप्त हुआ है। इनमें से बूथ ड्यूटी के लिए 800.50 कम्पनी, 12 स्ट्रांग रुम में रखी गई ईवीएम सुरक्षा ड्यूटी के लिए चार कम्पनी लगाई गई है।

ये भी पढ़ें..UP Chunav: चतुर्थ चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर बुधवार को होगा मतदान, कई दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला

इसके अलावा 7,022 निरीक्षक, उपनिरीक्षक, 58,132 मुख्य आरक्षी व आरक्षी की ड्यूटी लगाई है। जिनके साथ 21 कम्पनी पीएसी, 50,490 होमगार्डस, 1,850 पीआरडी जवान व 8,486 चौकीदारों को निर्वाचन ड्यूटी में लगाया गया है। एडीजी ने बताया कि यह बल अपने-अपने मतदान स्थल पर पहुंच चुके हैं। सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को निष्पक्ष व कुशलतापूर्वक मतदान सम्पन्न कराने के लिए विस्तृत रूप से ब्रीफ किया जा चुका है। सभी जिलों की सीमाओं को सील कर दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)