प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड राजनीति

UP Election: यूपी में बड़े वार के लिए भाजपा तैयार, अमित शाह पूरे प्रदेश में करेंगे ताबड़तोड़ रैली

Union Home Minister Amit Shah being welcome by party workers on his arrival at Chaudhary Charan Singh International Airport

नई दिल्लीः भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के गृहमंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर से प्रदेश के मैराथन दौरे पर आ रहे हैं। अमित शाह के उत्तर प्रदेश के दौरे के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, शाह जनवरी के तीसरे सप्ताह में 23 जनवरी के बाद उत्तर प्रदेश का मैराथन दौरा करेंगे। यूपी के दौरे के दौरान शाह की कोशिश होगी कि वह प्रदेश के सभी 403 विधानसभा सीटों को कवर कर सकें।

रैलियों और चुनावी कार्यक्रमों के साथ-साथ शाह पार्टी संगठन के नेताओं के साथ भी बैठक कर चुनावी हालात का जायजा लेंगे और उसी अनुसार पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को जरूरी निर्देश भी देंगे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह के कार्यक्रम को तय करते समय चुनाव आयोग द्वारा कोविड-19 को लेकर जारी किए गए नियमों और दिशा-निर्देशों का भी पूरी तरह से पालन किया जाएगा, इसलिए जरूरत पड़ने पर शाह की वर्चुअल रैलियों, बैठकों और अन्य चुनावी कार्यक्रमों की तैयारियां भी की जा रही हैं। उत्तर प्रदेश के दौरे के दौरान शाह जाट नेताओं समेत प्रदेश के कई अन्य प्रभावशाली तबके के नेताओं के साथ भी मुलाकात कर सकते हैं।

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा की सभी 403 सीटों के लिए प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होना है। प्रदेश में 10, 14, 20, 23 और 27 फरवरी के अलावा 3 और 7 मार्च को भी मतदान होगा। 10 मार्च को उत्तर प्रदेश समेत सभी पांच चुनावी राज्यों में मतगणना होगी। इस चुनाव के लिए भाजपा शनिवार को 107 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर चुकी है।