
लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पांचवें चरण के 12 जिलों की 61 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। अपराह्न 1 बजे तक औसतन 34.83 प्रतिशत मतदान हुआ है। अब तक सबसे अधिक 38.99 प्रतिशत मतदान चित्रकूट जनपद में हुआ है। वहीं प्रयागराज में मतदाताओं की वोटिंग के लिए अभी भी उदासीनता ही नजर आ रही है।
राजा भैया ने भी डाला वोट
जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने मतदान के बाद पत्रकारों रुबरु हुए। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कुंडा, बाबागंज सहित कई विधानसभा सीटों पर हमारी जीत होगी। मारपीट और बूथ कैपचरिंग के आरोपों को गलत बताते हुए राजा भैया ने कहा कि हमको ऐसी कोई जानकारी नहीं है। जनपद में चुनाव शांतिपूर्ण हो रहा है। मतदान से पहले राजा भैया ने परिसर के अंदर बने मंदिर में हनुमान जी का दर्शन किया किया था। राजा भैया ने कहा कि लोकतंत्र है और सभी प्रत्याशी मैदान में हैं। निर्वाचन जनता करती है और जनता ही चुनती है। हर बार रिकॉर्ड तोड़ना ये कुंडा की परंपरा है और वो निर्वहन यहां की जनता करेगी। हम डेढ़ लाख से अधिक वोटों से जीतेंगे, ये हम नहीं यहां की जनता कह रही है।
वहीं समाजवादी पार्टी ने शिकायत करते हुए लिखा कि कौशांबी की चायल विधानसभा 253 के बूथ संख्या 268 पर अधिकारी मतदाताओं पर बसपा के पक्ष में वोट देने का दबाव बना रहे हैं। चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की गई है। सपा के मुताबिक, अमेठी विधानसभा सीट के बेलखरी में स्थित बूथ संख्या 198 पर ईवीएम मशीन खराब हो गई है। कौशांबी की चायल विधानसभा 253 के बूथ संख्या 238 पर ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान बाधित हुआ। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है। चुनाव में प्रदेश के कई दिग्गजों की अग्निपरीक्षा होगी। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं तो इलाहाबाद पश्चिम से प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री व प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह, इलाहाबाद दक्षिण से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मनकापुर सु. सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री चुनाव लड़ रहे हैं। इसी क्रम में प्रतापगढ़ सीट से कांग्रेस की प्रवक्ता आराधना मिश्रा मोना, कुण्डा से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष व चर्चित नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया, प्रतापगढ़ सदर से अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल, अमेठी से डॉ.संजय सिंह, बाराबंकी की जैदपुर सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.एल.पुनिया के बेटे तनुज पुनिया, मंझनपुर सीट से सपा के इन्द्रजीत सरोज और करछना से सपा के उज्जवल रमण सिंह के भी भाग्य का फैसला होगा।
ये भी पढ़ें..मन की बातः पीएम मोदी बोले- पिछले 7 सालों में 200...
अपराह्न एक बजे तक जिलेवार मतदान का प्रतिशत
अमेठी - 36.02 प्रतिशत
अयोध्या - 38.79 प्रतिशत
बहराइच - 37.31 प्रतिशत
बाराबंकी - 36.25 प्रतिशत
चित्रकूट - 38.99 प्रतिशत
गोंडा - 34.35 प्रतिशत
कौशांबी - 37.18 प्रतिशत
प्रतापगढ़ - 33.72 प्रतिशत
प्रयागराज - 30.56 प्रतिशत
रायबरेली - 33.64 प्रतिशत
श्रावस्ती - 36.57 प्रतिशत
सुल्तानपुर - 34.85 प्रतिशत
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)