नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी है। चुनाव आयोग द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार दोपहर एक बजे तक 37.45 प्रतिशत मतदान हुआ है। राजधानी लखनऊ में धीमी गति से शुरू हुए मतदान ने 12 बजे के बाद रफ्तार पकड़ ली। लखनऊ पश्चिम में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों के मतदान केंद्रों पर मुस्लिम महिलाएं बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा ले रही है। लखनऊ पश्चिम के अशरफाबाद के विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर मतदान करने आई आशफा ने कहा कि सुबह अपने घर का काम करने के बाद वह मतदान केंद्र पर आई है और अपने पसंदीदा प्रत्याशी को मत देगी। उनके परिवार के लोग भी कुछ देर में मतदान करने आएंगे। इस बार का मतदान वह अपने क्षेत्र के लिए कर रही हैं।
लखनऊ पश्चिम विधानसभा के राजाजीपुरम स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के मतदान केंद्र पर मतदान करने आए अग्रवाल परिवार ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने और क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने मतदान किया है। उन्हें विकास वाली सरकार बनानी है। लखनऊ पश्चिम में मतदान दिवस के दिन ही कोठारी बंधु चौराहे के पास से बम भोले यात्रा निकली। जिसमें सैकड़ों की संख्या में नौजवानों का रहना हुआ। नौजवानों द्वारा भक्ति गीत पर थिरकते हुए हर हर महादेव, बम भोले के नारे भी लगाए गए। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा अपने समर्थकों से मिलना जुलना लगा रहा। पार्टियों के कार्यालयों के बाहर रौनक बनी रही।
ये भी पढ़ें..Jammu and Kashmir: घाटी में हुई जबरदस्त बर्फबारी, सड़क ही नहीं, चलती गाड़ियों पर भी जमी बर्फ
चुनाव आयोग ने कहा कि बांदा में 37.60 फीसदी, फतेहपुर में 40.17 फीसदी, हरदोई में 34.45 फीसदी, खीरी में 40.97 फीसदी, लखनऊ में 35.09 फीसदी, पीलीभीत में 41.21 फीसदी, रायबरेली में 40.14 फीसदी, सीतापुर में 36.84 फीसदी जबकि उन्नाव में 35.01 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। चौथे चरण में मतदाता 624 उम्मीदवारों में से नौ जिलों की 59 सीटों से अपने विधायकों का चयन करने के लिए मतदान कर रहे है। यहां कुल 2.13 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 1.14 करोड़ पुरुष, 99.3 लाख महिलाएं और 966 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि 24,643 मतदान केंद्र और 13,817 मतदान केंद्र हैं जिनमें प्रति बूथ अधिकतम 1,250 मतदाता हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)