UP Cabinet Decision: लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट बैठक हुई। बैठक में कुल 19 प्रस्ताव चर्चा के लिए रखे गये थे। इनमें से बुंदेलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के गठन समेत 15 प्रस्तावों को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। अयोध्या, फिरोजाबाद और सहारनपुर में शहरी बसों के संचालन के लिए कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत एसपीवी के गठन के संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया गया। प्रदेश में नगर निकायों में एस्पिरेशनल सिटी प्लानिंग लागू करने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने संबंधी प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गयी है।
कैबिनेट ने गोरखपुर में यूपी विशेष सुरक्षा बल की 2वीं वाहिनी की स्थापना के लिए आवासीय, अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गयी है। शामली में एक नई पीएसी वाहिनी की स्थापना के लिए आवासीय, अनावासीय भवनों के निर्माण कार्यों की स्वीकृति के संबंध में प्रस्ताव पास कर दिया गया है। वहीं नोएडा की तर्ज पर बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के गठन के संबंध में प्रस्ताव को कैबिनेट ने हरी झंडी दे दी है।
अब यह प्राधिकरण बुंदेलखण्ड के विकास को लेकर काम करेगा। इसके तहत बुन्देलखण्ड से ग्वालियर के बीच 33 राजस्व ग्रामों में 35 हजार एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर औद्योगिक एवं आवासीय परियोजनाएँ विकसित की जायेंगी। सरकार ने इसके लिए 6312 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसमें ग्राम समाज की 8 हजार एकड़ जमीन भी शामिल होगी। बंद एवं घाटे में चल रहे पर्यटक आवास गृहों एवं पर्यटक सुविधा केंद्र, अयोध्या को पीपीपी मोड पर विकसित एवं संचालित करने के संबंध में पर्यटन विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।
प्रदेश
उत्तर प्रदेश
फीचर्ड