उत्तर प्रदेश

UP Budget 2024: योगी सरकार ने काशी को दी बड़ी सौगात, 400 करोड़ की लागत से बनेगा मेडिकल कॉलेज

up- budget-2024-cm-yogi
UP Budget 2024, वाराणसीः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के लगातार दूसरे कार्यकाल का तीसरा आम बजट सोमवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में पेश किया। सुरेश खन्ना 7,36,437 करोड़ का बजट पेश किया। बजट में यूपी सरकार ने पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए खजाना खोल दिया। इस बजट में वाराणसी में मेडिकल कॉलेज के लिए 400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

स्वास्थ्य सेवाओं का होगा विस्तार

नए मेडिकल कॉलेज के निर्माण से स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार होगा। मेडिकल कॉलेज वाराणसी समेत पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को भी सुविधाएं देगा। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 65 मेडिकल कॉलेज हैं। जिनमें से 35 राज्य सरकार द्वारा और 30 निजी क्षेत्र द्वारा संचालित हैं। इसके अलावा 14 जिलों में केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन हैं। बजट में वाराणसी में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) की स्थापना के लिए जमीन खरीदने के लिए 150 करोड़ रुपये का प्रावधान है। ये भी पढ़ें..UP Budget 2024: वैश्विक निवेश को आकर्षित कर रही योगी सरकार की प्रोत्साहन नीति-2023

24 हजार करोड़ रुपये की नई योजनाएं

गौरतलब है कि इस बार योगी सरकार ने 7.36 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट पेश किया है। 24 हजार करोड़ रुपये की नई योजनाएं हैं। बजट में संत रविदास शिक्षा सहायता योजना और मेधावी छात्र पुरस्कार योजना को एकीकृत करके एक नई योजना 'संत रविदास शिक्षा प्रोत्साहन योजना' बनाई गई है। इस योजना के अन्तर्गत माह नवम्बर, 2023 तक 1,86,270 विद्यार्थी लाभान्वित हुए तथा लगभग 58 करोड़ 46 लाख रूपये की धनराशि व्यय की गयी। निर्माण श्रमिकों के बच्चों को निःशुल्क गुणवत्ता एवं वस्तुनिष्ठ शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु प्रत्येक मण्डल में एक-एक अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना की जा रही है, जिसकी कुल निर्माण लागत 1267 करोड़ रूपये है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 अटल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन किया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)