प्रदेश उत्तर प्रदेश फीचर्ड

यूपी बोर्डः नकल रोकने के लिए गठित हुई क्यूआरटी टीम, 2,218 अफसर तैनात

Exam leak law
प्रयागराजः UP Board की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं गुरुवार से दो पालियों में शुरू हो रही हैं। 55 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए तैयार हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में हिंदी विषय की परीक्षा होनी है। सभी को प्रवेश पत्र वितरित कर दिए गए हैं। तीन लाख से अधिक कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की गई है। सभी को क्यूआर कोड वाले आईडी कार्ड दिए गए हैं। बुधवार को सभी ने परीक्षा केंद्रों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी।

रात में भी होगी निगरानी

उत्तर पुस्तिका को भी क्यूआर कोड के दायरे में लाया गया है। परीक्षा में नकल रोकने के लिए एसटीएफ, स्थानीय खुफिया विभाग और पुलिस भी सक्रिय हो गई है। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्नपत्र के पैकेट खोलने के लिए त्रिस्तरीय टीम का गठन किया गया है। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए QRT यानी इमीडिएट एक्शन टीम का गठन किया गया है, जो 24 घंटे सक्रिय रहेगी। परीक्षा केंद्रों और स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए बोर्ड मुख्यालय समेत सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में बनाया गया कमांड रूम भी सक्रिय हो गया है। प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को रात में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये हैं।

पूरी तरह नकल विहीन होगी परीक्षा

बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बुधवार को गूगल मीटिंग कर प्रदेश के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए। हाईस्कूल में 29,38,663 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में 5,123 परीक्षार्थी शामिल होंगे। दूसरी पाली में इंटर हिंदी और सामान्य हिंदी की परीक्षा 8,232 केंद्रों पर होगी। हाईस्कूल में कॉमर्स की परीक्षा 1619 केंद्रों पर होगी। इंटरमीडिएट में 24,29,278 और हाईस्कूल में 38,437 परीक्षार्थी शामिल होंगे। गलत ओपनिंग के मामले में तीनों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। यह भी पढ़ेंः-सीएम योगी ने बताई नैमिषारण्य की महिमा, महोत्सव का किया उद्घाटन इस बार सोशल मीडिया निशाने पर है। जो व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर अकाउंट आदि पर लगातार नजर रखेंगे। बोर्ड सचिव ने बताया कि प्रदेश भर में नकल रोकने के लिए 1297 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 430 जोनल मजिस्ट्रेट, 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक और 416 सचल दस्ते बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप परीक्षा को नकल विहीन बनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)