प्रदेश उत्तर प्रदेश

UP Board: दो चरणों में होंगी इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाएं

up-board
up-board UP Board Intermediate Practical examinations: माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा 2024 बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित की जाएंगी। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने शुक्रवार को बताया कि पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडल में प्रयोगात्मक परीक्षाएं 25 जनवरी से 01 फरवरी तक होंगी। दूसरे चरण में 02 फरवरी से 09 फरवरी तक यह अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मीरजापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल के लिए होगा। प्रायोगिक परीक्षाओं के संबंध में उन्होंने निर्देश दिया है कि सभी प्रधानाचार्यों को प्रयोगात्मक परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में करानी होंगी और रिकॉर्डिंग को प्रधानाचार्य द्वारा डीवीआर में सुरक्षित रखा जाएगा। यह भी पढ़ें-Lucknow: कोर्ट ने स्वामी प्रसाद मौर्य व बेटी संघमित्रा को किया तलब बोर्ड सचिव ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति हाईस्कूल की प्रयोगात्मक परीक्षाएं विद्यालय स्तर पर आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर आयोजित की जाएंगी। हाईस्कूल के व्यक्तिगत परीक्षार्थी अपने केन्द्र के प्रधानाचार्य से सम्पर्क कर प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित होने की प्रक्रिया सुनिश्चित करा लें। अंत में सचिव ने कहा कि हाईस्कूल प्रयोगात्मक परीक्षा, नैतिक खेल एवं शारीरिक शिक्षा तथा इंटरमीडिएट खेल एवं शारीरिक शिक्षा के अंक प्रधानाचार्य परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किये जायेंगे। इसके लिए 10 जनवरी से वेबसाइट चालू हो जायेगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)