लखनऊः उत्तर प्रदेश बोर्ड के परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। यूपी बोर्ड आज कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम (results) जारी करेगा। बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी करने की लेकर तारीख की अभी आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। यूपी बोर्ड परिणाम upresults.nic.in व upmsp.edu.in देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें..मां हीराबेन के 100वें जन्मदिन पर घर पहुंचे PM मोदी, पैर धोकर लिया आशीर्वाद
हाईस्कूल का 2 व इंटर का 4 बजे जारी होगा रिजल्ट
यूपी बोर्ड हाईस्कूल का परिणाम (results) आज 2 बजे और इंटर रिजल्ट 4 बजे घोषित किया जाएगा। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल रिजल्ट और इंटर रिजल्ट ( UPMSP UP Board High School Inter Result 2022 ) जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है। इस बार भी यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों का परिणाम एक ही दिन घोषित किया जा रहा है। परिणाम की तारीख व समय की घोषणा होते ही विद्यार्थियों के दिल की धड़कनें बढ़ गई हैं।
बता दें कि इस वर्ष यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 5192689 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 4775749 परीक्षा में शामिल हुए और 416940 अनुपस्थित रहे। हाईस्कूल में कुल 2781654 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2525007 उपस्थित एवं 256647 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार इंटरमीडिएट में कुल 2411035 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2250742 उपस्थित एवं 160293 अनुपस्थित रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)