उत्तर प्रदेश फीचर्ड राजनीति

यूपी की 13 सीटों पर BJP ने घोषित किए उम्मीदवार, कई सांसदों के कटे टिकट

bjp-list-up-mlc-electoin-2024
UP BJP Candidates List, Lok Sabha Election 2024: लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (BJP) केंद्रीय चुनाव समिति ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए होली से पहले रविवार शाम उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। इस सूची में कई मौजूदा सांसदों के टिकट काटे गए हैं।

वरुण गांधी का कटा टिकट

भाजपा की इस लिस्ट में रामायण सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को मेरठ सीट मैदान में उतारा गया है। जबकि सहारनपुर से राघव लखनपाल, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह को टिकट मिला है। वहीं पीलीभीत से मौजूदा सांसद वरुण गांधी और गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह का टिकट काटकर दिया गया है। गाजियाबाद से अतुल गर्ग को मैदान में उतारा गया है। ये भी पढ़ें..BJP Candidates List: भाजपा ने जारी 5वीं लिस्ट, कंगना रनौत-संबित पात्रा समेत इन नेताओं के नाम

जितिन प्रसाद को पीलीभीत से उतारा मैदान में

ताला नगरी अलीगढ से सतीश गौतम, हाथरस (एससी) से अनूप वाल्मिकी, बदायूं सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार शिवपाल यादव के सामने बीजेपी ने दुर्विजय सिंह शाक्य को टिकट दिया है। बरेली में भी छत्रपाल सिंह गंगवार को संतोष गंगवार से टिकट मिला है, जबकि योगी सरकार में PWD मंत्री जितिन प्रसाद को पीलीभीत लोकसभा सीट से टिकट मिला है। https://twitter.com/ANI/status/1771924807933685925

मेनका गांधी सुल्तानपुर से लड़ेंगी चुनाव

बीजेपी हाईकमान ने एक बार फिर सुल्तानपुर से मेनका गांधी के नाम पर मुहर लगा दी है। हालांकि, राजनीतिक गलियारों में चर्चा थी कि उनकी सीट बदल दी जाएगी। भाजपा ने कानपुर से टिकट को लेकर बड़ा उलटफेर करते हुए मौजूदा सांसद सत्यदेव पचौरी का टिकट काटकर वरिष्ठ पत्रकार रमेश अवस्थी को सक्रिय राजनीति में पैर जमाने का बड़ा मौका दिया है। बाराबंकी (एससी) सीट से राजरानी रावत और बहराइच (एससी) से डॉ. अरविंद गोंड को टिकट दिया गया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)