उत्तर प्रदेश फीचर्ड

Banda: यूपी में कंझावला जैसा खौफनाक कांड, ट्रक ने महिला को 3 किमी तक घसीटा, दर्दनाक मौत

road-accident-banda

बांदाः राजधानी दिल्ली के कंझावला में जहां लड़की को कार से घसीटने को लेकर जहां लोगों में आक्रोश है, वहीं उत्तर प्रदेश में भी ऐसी ही एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां स्कूटी सवार एक महिला को ट्रक ने टक्कर मार दी फिर 3 किमी तक घसीटा ले गया। इस हादसे में महिला की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना बांदा (Banda) जिले के मवई बुजुर्ग गांव में हुई।

ये भी पढ़ें..MP पंचायत चुनावः 63 हजार पंच, 200 सरपंच पद के लिए वोटिंग जारी

मिली जानकारी के मुताबिक महिला का शव ट्रक के चेसिस में फंसने के कारण ट्रक में आग लग गई। पीड़िता की स्कूटी भी जलकर राख हो गई। आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और Banda पुलिस ने ट्रक से मृतका के शव को बाहर निकाला। पीड़िता का नाम पुष्पा है, वह एक यूनिवर्सिटी में क्लर्क के पद पर कार्यरत थी। वह घर का सामान लेने के लिए निकली थी, तभी हादसा हो गया। हादसे के बाद ट्रक महिला को 3 किमी तक घसीटता ले गया। कई राहगीरों ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक नहीं रुका।

इस मामले में एडिशनल एसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा ने कहा कि एक महिला, जो कृषि विश्वविद्यालय में नौकरी करती है, उसे पति की मौत के बाद नौकरी मिली थी। वह लखनऊ की रहने वाली है। आज महिला कृषि विश्वविद्यालय से घर लौट रही थी, तभी सूचना मिली कि डंपर से एक्सीडेंट हुआ है। सूचना होते ही फायर टीम भी मौके पर पहुंची। पता चला है कि महिला की गाड़ी डंपर में फंस गई, जिससे आग लग गई। महिला की दर्दनाक मौत हो गई है।

फिलहाल महिला का शव का निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक ड्राइवर अभी फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर महिला क्लर्क की मौत के बाद विश्विद्यालय के सैकड़ों छात्रों ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दी। सूचना के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने छात्रों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)