उन्नाव: यूपी (UP) के उन्नाव जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। करंट लगने से एक ही परिवार के चार मासूम बच्चों की जान चली गई है। दरअसल, घर में रखे पंखे में करंट आ जाने से चारों बच्चे उसकी चपेट में आ गए। सभी बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। एक साथ 4 बच्चों की मौत से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। चारों तरफ चीख-पुकार मची हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बारासगवर थाना क्षेत्र के लालमन खेड़ा गांव में रविवार को घर के बाहर रखे पंखे में उतरे करंट की चपेट में आने से चार बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त घर में कोई नहीं था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।
ये भी पढ़ें..Chhath Puja 2023: हजारों श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य, घाटों पर उमड़ी भीड़
उत्तर प्रदेश
फीचर्ड