लखनऊः उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में सोमवार को हुए सड़क हादसों में 13 लोगों लोगों की असमय मौत हो गयी। वहीं 16 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यूपी में सबसे बड़ी मार्ग दुर्घटना देवरिया जिले के भाटपाररानी थाना क्षेत्र में हुई है। यहां ट्रक और कार की आमने-सामने हुई टक्कर में कार सवार तीन सगे भाइयों की पत्नी समेत पांच लोगों की मौत हो गई। शवों की शिनाख्त श्रीप्रकाश की पत्नी विमला देवी (50), आनंद की पत्नी त्रिशूला (40), चंद्र प्रकाश की पत्नी गीता (45) और कृष्ण कुमार की ढाई साल की बेटी सिद्धी एवं कार चालक अरशद (30) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मरने वाले रुद्रपुर और देवरिया सदर के रहने वाले हैं। सभी लोग कार में सवार होकर मुंडन संस्कार में शामिल होने के लिए बिहार के मैरवा जा रहे थे।
दूसरा सड़क हादसा बांदा जनपद में हुआ। जहां बारातियों से भरी कार सोमवार को बदौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर तुर्रा नाले के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में चार बारातियों की मौत हो गयी। इनमें कार चला रहे राजीव उर्फ राजू तिवारी (48) के अलावा देवराज द्विवेदी (65), लक्ष्मी द्विवेदी (70) और कैलाशी (54) शामिल हैं। हादसे में मोहित, शिवशंकर एवं देवी प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी तरह कानपुर जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इनकी पहचान शास्त्री नगर निवासी सुनील मिश्रा की पत्नी पत्नी कुसुम मिश्रा (48) के रूप में की है। परिवार के पांच लोग भूपेंद्र, पूर्णिमा, राकेश, मनोज और गीता मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। सुनील मिश्रा अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए परिवार समेत बिठूर जा रहे थे। वहां से वापस लौटते समय मंधना चौराहे पर कार सीधे ट्रक से टकरा गयी थी।
ये भी पढ़ें..Bilaspur: साधु हत्याकांड में आरोपित साथी गिरफ्तार, खाना ठीक न बनने...
इसके अलावा घाटमपुर थाना क्षेत्र के चंदनपुर गांव निवासी लोडर चालक संतोष कुमार (30) की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गये। वहीं जालौन जनपद के उरई कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। फतेहपुर जनपद के औंग थाना क्षेत्र अन्तर्गत भी भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां बेकाबू मोटर साइकिल सवार दो युवक खड़े ट्रक से जा टकराये। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका दूसरा साथी घायल हो गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
प्रदेश
उत्तर प्रदेश
फीचर्ड
क्राइम