देश

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कल आएंगे कुल्लू, बाढ़ से हुए नुकसान का करेंगे निरीक्षण

Union minister Nitin Gadkari will visit Kullu tomorrow, will inspect the damage caused by floods
कुल्लू: जिला कुल्लू में पिछले दिनों हुई बारिश के कारण सड़कों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। बारिश और बाढ़ के कारण कुल्लू से मनाली तक 15 किलोमीटर तक राष्ट्रीय राजमार्ग भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसे में बाढ़ से हुए नुकसान का निरीक्षण केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari Kullu visit) करेंगे। कुल्लू मुख्यालय ढालपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari Kullu visit) एक अगस्त को कुल्लू आएंगे। पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि भुंतर हवाई अड्डे से पहले बजौरा जाएंगे और उसके बाद कि वह मनाली तक सड़क मार्ग से विभिन्न स्थानों पर सड़क को हुए नुकसान का भी निरीक्षण करेंगे। ये भी पढ़ें..HP High Court: हिमाचल हाई कोर्ट को मिले तीन नए जज, राज्यपाल ने दिलाई शपथ इस दौरान केंद्रीय मंत्री घुड़दौड़ में नेशनल हाईवे के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और एनएच को हुए नुकसान की समीक्षा करेंगे। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री पत्रकारों के साथ एनएच की रिपोर्ट भी साझा करेंगे। पूर्व मंत्री ने कहा कि इस दौरान केंद्रीय मंत्री से रामशिला से मनाली तक लेफ्ट बैंक रोड की मांग भी की जाएगी। उसे भी जल्द से जल्द डबल लेन किया जाए, क्योंकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari Kullu visit) अपने पहले दौरे के दौरान इसे डबल लेन बनाने की घोषणा कर चुके हैं। अब भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी जल्द से जल्द पूरी की जानी चाहिए। ताकि इस सड़क को भी डबल लेन किया जा सके। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)