प्रदेश हरियाणा

केंद्रीय राज्य मंत्री बोले- जिले के विकास में नहीं रहने दूंगा धन की कोई कमी

26faridabad_1_964-min

फरीदाबाद: केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि फरीदाबाद में विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं रहने देंगे। उन्होंने कहा कि वह फरीदाबाद में चहुंमुखी विकास कार्य कर रहे हैं। मंत्री ने यह बातें शनिवार को खेड़ी कलां में सीएचसी नवीनीकरण कार्यों का उद्घाटन करने के दौरान कही।

केंद्रीय राज्य मंत्री गुर्जर ने कहा कि फरीदाबाद की जनता ने लोकसभा क्षेत्र, विधानसभा क्षेत्र तथा फरीदाबाद नगर निगम (एमसीएफ) में भाजपा की थ्री टायर सरकार बनाकर विकास को नई गति देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि एमसीएफ में शामिल सभी 24 के 24 गावों में फरीदाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा स्वच्छ पेयजल सप्लाई और सीवरेज व्यवस्था आधुनिक तकनीक से की जाएगी।

उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। अगले चार माह में कोई भी सड़क बिना नवीनीकरण नहीं छोड़ी जाएगी। फरीदाबाद को विकास के क्षेत्र में नंबर वन बनाकर ही दम लूंगा। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद को वड़ोदरा, दिल्ली, जेवर एयरपोर्ट सहित 4 राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ जोड़कर चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर करने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः-IPL 2022: आज से होगा क्रिकेट के ‘महाकुंभ’ का आगाज, CSK-KKR...

उन्होंने कहा कि फरीदाबाद और गुरुग्राम की 30 किलोमीटर लंबी मेट्रो रेलवे लाइन की भी डीपीआर बनकर तैयार हो गई है। जल्द ही इस मेट्रो के कार्य का भी शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले 40 साल में फरीदाबाद में इतने विकास कार्य नहीं हुए जीतने की गत 7 साल में हुए हैं। इसके लिए फरीदाबाद की जनता भलीभांति परिचित है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी गली, मोहल्ला नहीं छोड़ा है जहां विकास ना हो रहा हो।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)