प्रदेश राजस्थान

प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई धांधली के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे बेरोजगार, शहीद स्मारक पर करेंगे प्रदर्शन

protest

जयपुरः राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई धांधली के खिलाफ प्रदेशभर के युवा सोमवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। जिसमें सरकार से सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की निष्पक्ष जांच कराने की मांग के साथ ही नकल पर नकेल कसने के लिए कानून बनाने की मांग की जाएगी।

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की निष्पक्ष जांच कराने सहित नकल पर नकेल कसने के लिए कानून बनाने की मांग को लेकर प्रदेशभर के बेरोजगार युवा सोमवार को जयपुर पहुंचेंगे और शहीद स्मारक पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन देंगे। यादव ने बताया कि जिस तरह से सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की ओएमआर शीट और परीक्षा केंद्र का वीडियो बाहर आया है। इससे हजारों बेरोजगारों के सपने धराशाई हुए हैं। ऐसे में सरकार को इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करानी चाहिए और अगर इस पूरे प्रकरण में पेपर लीक हुआ है तो परीक्षा रद्द कर नए सिरे से परीक्षा करवानी चाहिए।

यह भी पढ़ें-बड़ा हादसाः सौ फीट नीचे उफनाती नदी में गिरी अनियंत्रित कार,...

इसके साथ ही विधानसभा में प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल पर नकेल कसने के लिए कानून भी बनाना चाहिए। ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति युवाओं और बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना कर सके। गौरतलब है कि पिछले दिनों पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थी की ओएमआर शीट की फोटो और परीक्षा केंद्र का वीडियो काफी वायरल हुआ था। इसके साथ ही सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने को लेकर भी लगातार पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)