एटाः जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गयी। हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के गांव अंडुआ निवासी नीरज की पत्नी विनीता (28) को कई दिनों से सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। नीरज (30) ने पड़ोसी गांव जैदर से शिवम की कार का इंतजाम किया। कार में बैठकर नीरज चचिया ससुर तेजेंद्र (60) उनकी पत्नी संतोष (58) के साथ पत्नी विनीता को दिखाने एटा जा रहे थे। कार शिवम (25) चला रहा था। कार सवार थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव मुहारा घाट से होते हुए खारजा नहर पर पहुंचे ही थे कि तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गयी। जब भाई ने सभी का हालचाल जानने के लिए फोन मिलाया तो सभी के नंबर बंद थे।
ये भी पढ़ें..Mathura: महाभारत के ‘कृष्ण’ पहुंचे बांके बिहारी, ठाकुर जी का लिया...
अनहोनी का शक होने पर परिजन खोजबीन करते हुए नहर के पास पहुंचे तो देखा कि कार पानी में डूबी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकलवाया और सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एसपी धनंजय कुशवाहा ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि तेज रफ्तार में चालक के कार से नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)
प्रदेश
उत्तर प्रदेश
क्राइम