इंफालः हिंसाग्रस्त मणिपुर (Manipur Violence:) में हालात सामान्य नहीं हो रहे हैं। राज्य के विभिन्न हिस्सों में विद्रोहियों और सुरक्षा बलों के बीच फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई। सूत्रों ने बताया कि रविवार तड़के दो बजे इंफाल घाटी और उसके आसपास के पांच इलाकों में एक साथ हमला किया गया। इस बीच सीएम एन बीरेन सिंह ने बताया है कि राज्य के अलग-अलग इलाकों में अब तक करीब 40 आतंकी मारे जा चुके हैं। इसके साथ ही कुछ आतंकियों को भी सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है। सीएन बीरेन सिंह ने कहा कि यह कार्रवाई आतंकवादी समूहों के खिलाफ जवाबी और रक्षात्मक अभियानों के तहत की गई।
सीएम बीरेन सिंह का बड़ा दावा
सुरक्षा बलों और मणिपुर (Manipur Violence:) पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में बताते हुए सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि जिन आतंकवादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, वे नागरिक आबादी के खिलाफ उन्नत हथियारों से हमले कर रहे हैं। रिपोर्ट्स में मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के हवाले से कहा गया है कि उग्रवादी समूह नागरिकों के खिलाफ एम-16 और एके-47 असॉल्ट राइफलों और स्नाइपर गन का इस्तेमाल कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें..छात्रा ने ट्यूशन टीचर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
वेकई गांवों में घर जलाने आए थे। जिसके जवाब में सेना और अन्य सुरक्षाबलों ने फायरिंग शुरू कर दी. उन्होंने यह भी कहा कि आतंकवादी निहत्थे नागरिकों पर हमले कर राज्य में तबाही मचाने की कोशिश कर रहे हैं। राज्य सचिवालय में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने दावा किया कि झड़प समुदायों के बीच नहीं बल्कि कुकी उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच थी।
इन इलाकों में आतंकियों से हुई झड़प
अधिकारियों ने कहा कि सेना द्वारा शांति बनाए रखने के उद्देश्य से विभिन्न समुदायों को निरस्त्र करने के अभियान के बाद संघर्ष शुरू हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि इंफाल घाटी के आसपास के विभिन्न जिलों में तड़के कई जगहों पर झड़पें हुईं। चुराचंदपुर, काकचिंग, इंफाल पूर्व और इंफाल पश्चिम जिलों से मुठभेड़ की सूचना मिली थी।
ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ मणिपुर द्वारा 3 मई को 'आदिवासी एकजुटता मार्च' के आह्वान के बाद पूर्वोत्तर राज्य के 10 से अधिक जिलों में बड़े पैमाने पर हिंसक झड़पें और हमले हुए। जिसमें 70 लोगों की जान चली गई थी और 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)