देश

Una: 24 करोड़ से होगा मां चिंतपूर्णी दरबार का विस्तारीकरण, पीएम करेंगे शिलान्यास

Chinnamastika Jayanti to be celebrated at Chintpurni temple tomorrow
ऊना (Una): हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में प्रसाद योजना के तहत पहले चरण में विस्तारीकरण का कार्य जल्द शुरू होने जा रहा है, इसकी पुष्टि डीसी ऊना जतिन लाल ने की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात मार्च को पहले चरण के विस्तार कार्य का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। पहले चरण में विस्तार के लिए केंद्र सरकार की ओर से 24.55 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गयी है, प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इस विस्तार कार्य के शुरू होने के बाद चिंतपूर्णी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं बढ़ जाएंगी, जिसमें हजारों श्रद्धालु एक साथ आसानी से खड़े होकर देवी मां के दर्शन कर सकेंगे। कुल 3 मंजिलें विकसित की जाएंगी जिसमें दुकानदारों को दुकानें उपलब्ध कराई जाएंगी और भक्तों की सुविधा के लिए एक भव्य गलियारा बनाया जाएगा। यह भी पढ़ेंः-Una: 17 मार्च से शुरू होगा प्रसिद्ध होली मेला मैड़ी, उपायुक्त ने देखी व्यवस्था वही बीजेपी कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता विनोद शर्मा ने मंदिर के विस्तार के लिए 24 करोड़ रुपये जारी करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी और अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा को धन्यवाद दिया है, जिन्होंने इस प्रोजेक्ट को धरातल में लाने की पूरी कोशिश की। जिससे प्रसाद योजना का यह प्रोजेक्ट साकार हो सका है। वही विनोद शर्मा ने कहा कि चिंतपूर्णी मंदिर के विस्तार को लेकर यह विचार काफी समय पहले यहां रहने वाले मंदिर अधिकारी अवनीश शर्मा का था, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन अगर वह होते तो उन्हें काफी ज्यादा खुशी होती। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)