ऊना (Una): हिमोत्कर्ष आमोदिनी महिला सशक्तिकरण परियोजना के तहत वर्ष 2024-25 के लिए निःशुल्क राशन योजना हेतु मेहनती विधवाओं के चयन हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। यह जानकारी हिमोत्कर्ष परिषद के प्रदेश महासचिव डॉ. रवींद्र सूद और जिला अध्यक्ष कर्णपाल सिंह मनकोटिया ने दी।
उन्होंने कहा कि पात्र महिलाएं अपने आवेदन पत्र 31 जनवरी तक हिमोत्कर्ष कार्यालय, रोटरी गली, ऊना में किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जमा करवा सकती हैं। उन्होंने बताया कि 45 वर्ष तक की विधवा महिलाएं इसके लिए पात्र होंगी। आवेदन करने वाली महिला को राज्य सरकार से विधवा पेंशन नहीं मिल रही हो और उसकी पारिवारिक आय भी सालाना 50 हजार रुपये से कम होनी चाहिए। इसके अलावा उन्हें पहले कभी हिमोत्कर्ष परिषद से किसी प्रकार की मदद नहीं मिलनी चाहिए थी।
ये भी पढ़ें: Himachal Earthquake: चंबा में फिर भूकंप से हिली धरती, 3.1 रही तीव्रता