उत्तर प्रदेश फीचर्ड क्राइम

बमबाज गुड्डू मुस्लिम का नया CCTV फुटेज आया सामने, अब ओडिशा मिली लोकेशन

guddu-muslim
guddu-muslim लखनऊः यूपी के प्रयागराज में दिन दहाड़े उमेश पाल हत्याकांड में बम बरसाने वाले गैंगस्टर गुड्डू मु्स्लिम कहां हैं, ये सवाल कई महीनों से बरकरार है। हालांकि यूपी पुलिस गुड्डू मु्स्लिम की गिरफ्तारी के लिए सरगर्मी से तलाश रही हैं । लेकिन बार-बार वह पुलिस को चकमा देकर लोकशन बदल रहा है। कभी मेरठ तो कभी ओडिशा। इसी बीच गुड्डू मुस्लिम का एक नया CCTV वीडियो सामने आया है। बता दें कि सामने आए ताजा सीसीटीवी फुटेज में गुड्डू मुस्लिम एक मोहल्ले की गली से जाते हुए दिखाई दे रहा है। जिसमें दावा किया जा रहा है, ये वीडियो ओडिशा के बारगढ़ का है। इस वीडियो में गुड्डू मुस्लिम सफेद शर्ट पहने हुए नजर आ रहा है। उसके आसपास और कोई नहीं दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं उसके चेहरे पर किसी भी तरह का खौफ नहीं है। बताया जा रहा रहा है कि वीडियो बीते 11 अप्रैल का है। हालांकि गुड्‌डू मुस्लिम कहां है, ये अभी तक पता नहीं हो गया। वहीं यूपी पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। ये भी पढ़ें..UP Nikay Chunav: दूसरे चरण का प्रचार थमा, 38 जिलों में 11 मई को होगा मतदान गौरतलब है, 24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड से लगातार गुड्‌डू बमबाज फरार है। वह प्रयागराज से कौशांबी में भी दो दिन तक छिपा था, इसके बाद झांसी, अजमेर, मेरठ, दिल्ली से बिहार। इसके बाद भागलपुर और फिर वहां से पश्चिम बंगाल होते हुए ओडिशा पहुंचा था। हालांकि यूपी STF गुड्‌डू बमबाज की सरगर्मी से तलाश कर रही है, लेकिन वह लगातार STF को चकमा दे रहा है। इससे इतर उमेश पाल शूटआउट के कई वीडियो सामने आए थे, जिसमें वे बम फेंकते दिख रहा था। बहरहाल बमबाज गुड्डू मुस्लिम यूपी पुलिस के शिकंजे में कब आएगा ये बड़ा सवाल है ? (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)