नई दिल्लीः यूक्रेन- रूस की लड़ाई से उपजे हालात और यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सकुशल वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर , केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल , राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चुनाव प्रचार करने के बाद राजधानी दिल्ली लौट कर प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन संकट को लेकर यह उच्चस्तरीय बैठक बुलाई । इससे पहले भी प्रधानमंत्री यूक्रेन संकट को लेकर कई बैठकें कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें..कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में खाना खाकर 1,200 से ज्यादा लोग बीमार
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस उच्च स्तरीय बैठक से पहले विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर यह बताया कि यूक्रेन के खारकीव शहर से सभी भारतीयों को निकाला जा चुका है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 15 फ्लाइट भारत पहुंची है जिनमें लगभग 2900 भारतीयों को निकाला गया है। ऑपेरशन गंगा के तहत 63 उड़ानें के जरिए अब तक लगभग 13,300 भारतीय स्वदेश वापस आ गए हैं। उन्होंने बताया कि अगले 24 घंटे में 13 और फ्लाइट शेड्यूल है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत का मुख्य ध्यान अब भारतीय छात्रों को सूमी से निकालने पर है। उनकी सुरक्षित निकासी को लेकर कई विकल्प तलाशे जा रहे हैं। यहां गौर हो कि रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू की थी, जिसे आज 10 दिन हो चुके हैं। दोनों पक्षों के बीच भीषण जंग जारी है। इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन को 'नो फ्लाई जोन' घोषित किए जाने को लेकर चेतावनी दी है, जिसकी मांग यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की NATO से करते आ रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)