देश मध्य प्रदेश फीचर्ड टॉप न्यूज़

Mahakal Lok: पीएम मोदी आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे 'श्री महाकाल लोक', उज्जैन में बिताएंगे साढ़े तीन घंटे

Now you can see light and sound show in Mahakal Lok, rs 32 crore will be spent on the project

भोपालः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (मंगलवार) उज्जैन आएंगे। वे यहां साढ़े तीन घंटे रहेंगे। इस दौरान वे विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल (Mahakal Lok) के आंगन में नवनिर्मित ‘श्री महाकाल लोक’ राष्ट्र को समर्पित करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी भारतीय वायुसेना के विमान से अपराह्न 3:35 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से रवाना होकर सायं 4:30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सायंकाल 5 बजे उज्जैन हेलीपेड आएंगे।

ये भी पढ़ें..सैफई में आज होगा मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार, PM मोदी समेत कई दिग्गज होंगे शामिल

प्रधानमंत्री मोदी सायंकाल 5:25 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर आगमन के बाद महाकालेश्वर के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद सायंकाल 6:25 से 7:05 बजे तक ‘श्री महाकाल लोक’ राष्ट्र को समर्पित कर कार्तिक मेला ग्राउंड में जन समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी रात्रि 8:30 बजे हेलीकॉप्टर से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और रात्रि 9 बजे इंदौर एयरपोर्ट से भारतीय वायुसेना के विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

सीएम शिवराज ने कहा सपना होगा साकार

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि "श्री महाकाल लोक" (Mahakal Lok) एक ऐसा लोक है, जहां भगवान शंकर के विविध रूप देखने का सौभाग्य प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हमने जो स्वप्न 2017 में देखा था, वह अब साकार हो रहा है। श्री महाकाल महाराज की कृपा प्रदेश और देश में बनी रहे, सबका मंगल और कल्याण हो यही मेरी कामना है। पौराणिक नगरी उज्जैन के वैभव, परम्पराओं, धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को पूरी तरह ध्यान में रखते हुए राज्य शासन द्वारा श्री महाकाल क्षेत्र के समग्र विकास के लिये बनाई गई प्रभावी विकास योजना अब मूर्तरूप ले रही है। प्रधानमंत्री गरिमामय समारोह में योजना के प्रथम चरण के कार्यों का लोकार्पण करने उज्जैन आ रहे हैं। यह गर्व और सौभाग्य का विषय है।

Mahakal Lok

सभी मंदिरों में होंगे अलग-अलग कार्यक्रम

देवों के देव महादेव के बारह ज्योतिर्लिंग में से एक और सबसे महत्वपूर्ण उज्जैन के दक्षिण मुखी शिवलिंग महाकाल बाबा की लीलाओं को दर्शाने वाले महाकाल लोक का आज (मंगलवार को) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे। इस सांस्कृतिक उत्थान के आयोजन पर भोपाल के सभी मंदिरों में भी विशेष आयोजन होंगे। मंदिरों को इस आयोजन के साक्षी बनने के लिए आकर्षक रूप से सजाया और संवारा गया है।

सभी मंदिरों में अलग अलग कार्यक्रम होंगे। कर्फ्यू वाली माता मंदिर में जहां शंखनाद- 1100 दीपों का प्रज्जवलन होगा तो 1100 क्र्वाटर हनुमान मंदिर में हनुमान जी को चोलार्पण, अभिषेक और आरती होगी। गुफा मंदिर में 108 ब्राहम्णों द्वारा महा मृत्युंजय जाप होगा। मंदिरों में महाकाल लोक कार्यक्रम के सीधे प्रसारण से जुडऩे के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई है और बैठक व्यवस्था भी की जाएगी। कईं मंदिरों में पूजन-हवन और भजन कीर्तन के आयोजन भी निर्धारित हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)