मध्य प्रदेश फीचर्ड

Ujjain: श्रद्धालु से दुर्व्यवहार पर महाकाल मंदिर प्रशासक सख्त, पुजारी को भेजा नोटिस, कही ये बात

notice issued against priest for misbehaving with devotee in mahakal temple
notice issued against priest for misbehaving with devotee in mahakal temple उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित अनादिकल्पेश्वर महादेव मंदिर में भक्त के साथ अभद्रता के मामले में पुजारी को महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर पद से हटने की चेतावनी दी गई है। महाकालेश्वर मंदिर परिसर स्थित मुरैना से आए श्रद्धालु दिलीप के साथ अनादिकल्पेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी प्रतिनिधि ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्रता की। नौबत मारपीट तक पहुंच गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले की शिकायत महाकाल मंदिर प्रबंध समिति प्रशासक संदीप सोनी तक भी पहुंची थी। प्रशासक सोनी ने अनादिकल्पेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी राहुल दुबे को  नोटिस जारी किया है। वहीं, समय सीमा के भीतर जवाब नहीं मिलने या जवाब संतोषजनक नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है।

अनाधिकृत व्यक्तियों को बैठाया जा रहा है

पुजारी राहुल दुबे अनादिकल्पेश्वर महादेव मंदिर महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी द्वारा जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से संज्ञान में आया है कि अनादिकल्पेश्वर महादेव मंदिर में अनाधिकृत व्यक्तियों को आपके स्थान पर बैठाया जा रहा है, जो भारी मात्रा में ताबीज, रुद्राक्ष आदि बेच रहे हैं। शासकीय आदेश द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर में अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है।

मंदिर की प्रतिष्ठा हो रही धूमिल

श्रद्धालुओं से पैसे लेकर कलावा, धागा आदि बांधा जा रहा है। मंदिर के अंदर पैसे लेकर प्रवेश दिया जा रहा है। श्रद्धालुओं के साथ अभद्र, अमर्यादित व्यवहार कर श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है। इससे मंदिर की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है। इसलिए क्यों न मंदिर अधिनियम की धारा 18(2) में दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए आपको पुजारी पद से पृथक कर दिया जाए। कृपया पत्र प्राप्ति के पश्चात इस संबंध में अपना उत्तर प्रस्तुत करें। निर्धारित समयावधि में उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)