प्रदेश फीचर्ड महाराष्ट्र राजनीति

‘मैंने किसी का घर नहीं तोड़ा’, फडणवीस के बयान पर उद्धव ठाकरे का पलटवार

'President, you are a woman...' Uddhav Thackeray raised questions on Manipur violence
uddhav-thackeray Maharashtra Politics: मुंबई: शिवसेना (यू.बी.टी.एच.) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने सोमवार को कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में घर से काम किया, लेकिन किसी का घर नहीं तोड़ा। उद्धव का यह बयान देवेन्द्र फड़णवीस के उस बयान का जवाब माना जा रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि जब उद्धव ठाकरे CM थे तो उन्होंने सीएमओ के बजाय घर से काम करना पसंद किया था। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव (Uddhav Thackeray) ने अमरावती में कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि इस समय राजनीति में घर तोड़ने, घर तोड़ने का काम शुरू हो गया है। पहले पार्टी टूटती थी, अब पार्टी ही चोरी हो रही है। जिसे भ्रष्ट कहा जा रहा है, उसे अपनी पार्टी में शामिल किया जा रहा है। वर्तमान में बैलेट बॉक्स से सरकार नहीं बन रही है, बल्कि चुने गये विधायकों को खरीद कर सरकार बनायी जा रही है। स्थिति गंभीर है, इसे बदलने की जरूरत है। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी नेताओं को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। इसके चलते विपक्षी नेताओं पर झूठे आरोप लगाकर बदनाम किया जा रहा है। परिवार के लोगों की बदनामी हो रही है। अगर आप इस तरह का काम करने वालों के खिलाफ बोलना शुरू कर दें तो वे नाराज हो जाते हैं।' ये भी पढ़ें..बहुमत वाली सरकार को NCP को तोड़ने की जरूरत नहीं थी, बोले उद्धव ठाकरे

गलत काम कर रहा चुनाव आयोग

चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए उद्धव (Uddhav Thackeray) ने कहा कि चुनाव आयोग अब राजनीतिक दलों का नाम लेना शुरू कर दिया है, जबकि किसी राजनीतिक दल का नाम लेना चुनाव आयोग का काम नहीं है। शिवसेना का नाम उनके दादा और पिता ने रखा था, लेकिन चुनाव आयोग गलत काम कर रहा है। चुनाव आयोग का काम सिंबल देना है, उसे अपना काम करना चाहिए।

सीएम शिंदे पर भी साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वह बीमार थे तो ये लोग उनके पीछे साजिश रचने में लगे थे। कोरोना काल में उनके काम की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना हुई, लेकिन कुछ लोगों को इसमें भ्रष्टाचार नजर आ रहा है और इसकी जांच चल रही है। अगर हिम्मत है तो सभी राज्यों में कोरोना काल में हुए कार्यों की जांच करा लें। पीएम केयर फंड की भी जांच कराएं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)