प्रदेश फीचर्ड महाराष्ट्र

‘केकड़ों ने गिराई थी मेरी सरकार’, शिंदे गुट पर जमकर बरसे उद्धव ठाकरे

'Crabs had brought down my government', Uddhav Thackeray lashed out at Shinde faction
uddhav-thackeray-and-eknath-shinde मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शिंदे गुट पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बांध में छिपे केकड़ों ने पिछले साल बारिश के दौरान इसे तोड़ दिया था और उनकी सरकार गिरा दी थी। ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा, ''मेरी सरकार पिछले साल भारी बारिश से नहीं बही...केकड़ों ने बांध तोड़ दिया। वे वहां कीचड़ में छुपे हुए थे. हम कुछ नहीं कर पाए क्योंकि केकड़ा तो केकड़ा होता है, उन्हें कितना भी सीधा करने की कोशिश करो, वो किनारे की ओर चलते ही रहते हैं।' उन्होंने कहा कि केकड़ों की एक निश्चित मानसिकता होती है। केकड़ों से भरी टोकरी को ढकने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि जब एक ऊपर जाएगा तो दूसरा उसे नीचे खींच लेगा। उनका इशारा मूल शिवसेना में विद्रोह और एकनाथ शिंदे द्वारा ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास अघाड़ी सरकार को गिराने की ओर था। ये भी पढ़ें..Maharashtra Rain: महाराष्ट्र में आज भारी बारिश, पुणे समेत तीन जिलों में रेड अलर्ट शिंदे की इस बात के लिए भी आलोचना की गई थी कि वह दिल्ली दरबार से पहले 'मुजरा' करने गए थे, जब राज्य 19 जुलाई को रायगढ़ के इरशालवाड़ी में बड़े पैमाने पर भूस्खलन की त्रासदी से जूझ रहा था, जिसमें 27 लोग मारे गए थे। उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने गुरुवार को अपने 62वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सामना समूह के कार्यकारी संपादक संजय राउत को दिए वार्षिक मैराथन मल्टी-मीडिया साक्षात्कार में तीखी टिप्पणियाँ कीं, जिसकी पहली किस्त बुधवार को प्रकाशित हुई थी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)