फीचर्ड क्राइम

SSP दिव्या मित्तल के आलीशान रिजॉर्ट पर चला बुलडोजर, इतने करोड़ की रिश्वत मांगने का है आरोप

udaipur-ssp-divya-mittal
udaipur-ssp-divya-mittal जयपुरः राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने उदयपुर में दो करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार एसओजी की निलंबित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (SSP) दिव्या मित्तल को गिरफ्तार किया था। अब शुक्रवार को गहलोत सरकार द्वारा दिव्या के आलीशान रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलवा दिया गया । जिससे करोड़ों का रिजॉर्ट मलबे में तब्दील हो रहा है। आरोप है कि दिव्या ने ड्रग्स मामले मे दवा कारोबारी का नाम हटाने के एवज में डरा धमका कर 2 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था। ये भी पढ़ें..नरोत्तम मिश्रा ने मुझ पर किताब फेंककर मारी, कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी का आरोप दरअसल निलंबित SSP मित्तल के खिलाफ यह कार्रवाई एक फार्म हाउस के लिए अधिग्रहित भूमि का व्यावसायिक उपयोग करने के लिए शुरू की गई थी। दिव्या मित्तल ने कथित तौर पर शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर चिकलवास गांव में एक फार्म हाउस के लिए अर्बन इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट (यूआईटी) से जमीन की मंजूरी ली थी, लेकिन इसके बजाय एक रिजॉर्ट बनाया था। जिसे पर आपत्ति जताते हुए प्रशासन ने 24 घंटे के भीतर रिजॉर्ट को खाली करने के आदेश दे दिए थे। कोई जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई करने के लिए यूआईटी की टीम गुरुवार शाम मौके पर पहुंच गई। हालांकि इससे पहले वहां रहने वाले पर्यटकों को दूसरे होटल में शिफ्ट किया। ssp-divya-mittal luxurious-resort निलंबित कांस्टेबल से करीबी संबंध शुक्रवार सुबह बुलडोजर से रिजॉर्ट को गिराने का काम शुरू हो गया था जो अब तक जारी है। सूत्रों ने बताया कि मित्तल ने बिना लैंड यूज (डायवर्जन) बदले फार्म हाउस को आलीशान रिजॉर्ट में तब्दील कर दिया था। सूत्रों की मानें तो दिव्या का अपने पति से पहले ही तलाक हो चुका है। उदयपुर पुलिस के बर्खास्त कांस्टेबल सुमित कुमार से दिव्या के नजदीकी संबंध बताए जा रहे हैं। उदयपुर के इस रिजॉर्ट को कांस्टेबल सुमित ही संभालता है। ऐसे में एएसपी दिव्या के दम पर ही सुमित रौब झाड़ता था। सुमित कुमार ने व्यवसायी को डरा धमकाकर रिश्वत की मांगी थी, लेकिन इसकी भनक लगते ही दिव्या मित्तल को गिरफ्तार कर लिया गया था और एसएसपी के पद से निलंबित कर दिया गया था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)