खेल फीचर्ड

U19 Womens T20 World Cup: न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

u19-womens-t20-world-cup 2023-India beat New Zealand

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से रौंदकर अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप (U19 Womens T20 World Cup) के फाइनल में पहुंच गया। टीम इंडिया की ओर से उपकप्तान श्वेता सहरावत ने शानदार बल्लेबाजी की और चौका जड़कर भारत को जीत दिलाई। शुक्रवार को जेबी मार्क्‍स ओवल में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी के लिए चुने जाने पर, पार्शवी ने चार ओवरों में 3-20 के स्पेल के साथ कप्तान शेफाली वर्मा के फैसले को सही ठहराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की 20 ओवरों में 107 रनों पर पर ही ढेर हो गई।

ये भी पढ़ें..शादी के बंधन में बंधे फिरकी के फनकार अक्षर पटेल, मेहा संग लिए सात फेरे, देखें आकर्षक तस्वीरें…

न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 108 रनों के लक्ष्य को उपकप्तान श्वेता के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर भारत 14.2 ओवरों में ही जीत लिया। श्वेता 45 गेंदों में 61 रन बनाकर नाबाद रहीं । भारत के लिए पार्शवी ने शानदार गेंदबाजी की और अपने चार ओवरों में 20 रन देकर 3 विकेट झटके। इसके अलावा कप्तानी शेफाली वर्मा ने भी खतरनाक गेंदबाजी की। शेफाली ने 4 ओवरों में महज 7 रन देकर एक विकेट लिया। भारत अब इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता का इंतजार कर रहा है, यह देखने के लिए कि रविवार को फाइनल में उसका सामना किस टीम से होगा।

https://twitter.com/ICC/status/1618924505828655108?s=20&t=ERo7eCl5B6qp-Akn80gD9w

बता दें कि भारत आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप डी में है। टीम इंडिया पॉइंट टेबल में टॉप पर रही। उसका मुकाबला सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हुआ। जहां भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 8 विकेट हरा दिया। अब टीम इंडिया का 29 जनवरी को फाइनल मैच खेलेगी।

उल्लेखनीय है कि अंडर19 महिला टी20 वर्ल्डकप में भारत का सफर अब तक शानदार रहा। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर अपने सफर की शुरूआत की थी। इसके बाद अपने दूसरे मैच में यूएई 22 फिर स्कॉटलैंड को 83 रनों से रौदा। हालांकि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारत ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)