दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बुधवार को दो महिला नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। दोनों महिलाएं कई नक्सली वारदातों शामिल थीं।
दंतेवाड़ा पुलिस ने गुरुवार को बताया कि जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय लोगों को आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए थाना/कैम्पों एवं ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय नक्सलियों के नाम चस्पा कर घर वापस आइए अभियान चलाया जा रहा है, इसके तहत पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा डॉ. अभिषेक पल्लव के समक्ष बुधवार को दो महिला नक्सलियों मुड़े मुचाकी सीएनएम कमांडर, सुनीता कलमोमी सीएनएम सदस्य ने आत्मसमर्पण किया।
यह भी पढ़ें- सोनभद्र जेल में बंद उम्भा नरसंहार के एक आरोपी की मौतबता दें, नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के रायगड़ा के जंगल में बुधवार सुबह ऑपरेशन पर गए जवानों ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया है। पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों बारुदी सुरंगे बिछाने और आईईडी प्लांट में माहिर हैं और क्षेत्र में कई जगहों पर आईईडी विस्फोट में इनका हाथ रहा है। दोनों नक्सलियों को बुधवार की शाम को दंतेवाड़ा न्यायालय के सामने पेश कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चिंतलनार थाना क्षेत्र से उपनिरीक्षक विनय निराला एवं कैंप नरसापुरम से कमांडेंट सुमीत्र राय के हमराह 201 वाहिनी कोबरा की संयुक्त पार्टी नक्सली गस्त सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान रायगड़ा के जंगल के पास कुछ अज्ञात संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर पकड़ा।