श्रीनगरः दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के कसबयार इलाके में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस जानकारी देते बताया कि मारे गए दोनों आतंकियों की पुष्टि हो गई है। आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन का कमांडर यासिर परे जबकि दूसरा पाकिस्तानी आतंकी फरकान शामिल था। तलाशी जारी है।"
ये भी पढ़ें..Happy Birthday: आमिर खान की फिल्म के इस गाने ने उदित नारायण को रातों-रात बना दिया मशहूर
आइईडी विशेषज्ञ था यासिर
आइजी कश्मीर ने बताया कि यासिर आइईडी विशेषज्ञ था। उसने कश्मीर में वारदातों को अंजाम देने के लिए कई बार आइईडी बनाई है। उसके मरने से कश्मीर में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन को काफी नुकसान पहुंचा है।
पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ हुई। जैसे ही सुरक्षाबल उस स्थान पर पहुंचे, जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे भारी मात्रा में गोलीबारी की चपेट में आ गए जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।
घाटी में कई आतंकी हमलों का मास्टर माइंड था यासिर
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जैश कमांडर यासिर पारे दिसंबर 2019 में गणतंत्र दिवस 2020 के दौरान घाटी में किए जाने वाले आइईडी हमलों की योजना का भी हिस्सा था। यह हमला दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर किया जाना था। यही नहीं ये दोनों आतंकवादी केंद्र शासित प्रदेश में कई अन्य आतंकी हमलों के लिए भी जिम्मेदार थे। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)